Site icon Bank Sahayta

Cibil Score: नार्मल सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

Normal cibil score kitna hona chahiye
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Cibil Score: नार्मल सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?, नार्मल सिबिल स्कोर कि बात करें तो कम से कम आपका सिबिल स्कोर 750 होना चाहिए, अगर 750 से कम सिबिल रहता हैं तो घटिया सिबिल माना जाता है, लेकिन अगर आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए है, लोन चाहिए है तो 750 से ऊपर का सिबिल स्कोर सबसे रहता हैं,

2024 में नार्मल सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?

आये दिन सिबिल स्कोर कि कीमत बढ़ती जा रही हैं, लोन लेने के लिए अब सिबिल स्कोर कि महत्वता बढ़ती जा रही हैं, जैसे जैसे लोगो में अवेयरनेस फ़ैल रही हैं वैसे ही लोग अब अपने सिबिल स्कोर पर ध्यान देने लगे हैं, समय पर payment करने से आपका सिबिल स्कोर बनता हैं.

2024 में अगर आपका सिबिल स्कोर 800 से ऊपर तो बहुत अच्छा सिबिल माना जायेगा, वही अगर आपका सिबिल 770 से ऊपर तो आपको क्रेडिट कार्ड bank Pre Approved भी दें सकती हैं,

समय समय पर सिबिल कि वैल्यू बढ़ती जा रही हैं, पहले 700 सिबिल भी बहुत होता था लेकिन अब 790,795 होने के बाद Bank क्रेडिट कार्ड Reject कर देती है, इसलिए आप भी अपनी सिबिल/क्रेडिट प्रोफाइल पर ध्यान दीजिये.