Site icon Bank Sahayta

क्या होता है डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मे अंतर ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या होता है डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मे अंतर ?, Different Between Debit Card and Credit Card in hindi, दोस्तों आपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बारे में तो सुना ही होगा,

आज हम इन्हीं दोनों के बारे में बात करने वाले हैं और विस्तार से जानेंगे कि डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होते हैं इनका इस्तेमाल कैसे होता है पूरी जानकारी उनके बारे में आपको देने वाले है आइए जानते हैं एक-एक करके सारी जानकारी,

डेबिट कार्ड का उपयोग तो अधिकतर लोग हर एक इंसान करता है लेकिन क्रेडिट कार्ड का उपयोग बहुत कम लोग करते हैं इसका एक कारण यह भी है कि डेबिट कार्ड, बैंक में ज़ब आप अकाउंट खुलवा है तो आपको साथ में ही दिया जाता है लेकिन क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको थोड़ी सी मशक्कत करनी पड़ती है, आगे जानते है,

लेकिन क्रेडिट कार्ड का नाम तो आपने सुना ही होगा कहीं ना कहीं लेकिन आपने डेबिट कार्ड का उपयोग भी किया है, तो डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में हम अंतर भी जानेंगे और डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड क्या होते हैं यह भी हम विस्तार से जानेंगे.

डेबिट कार्ड क्या होता है ?

आसान भाषा मे समझे तो डेबिट का अर्थ होता है निकलना या नामे और कार्ड का अर्थ होता है ताश का पत्ता जो कि प्लास्टिक का होता है, कार्ड ताश के पत्ते के जैसे होता है, डेबिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसके द्वारा हम अपने अकाउंट में से पैसे निकाल सकते हैं,

जो पैसे हमारे अकाउंट में रखे हुए हैं उन पैसों को हम अपने डेबिट कार्ड से निकाल सकते हैं हमारा डेबिट कार्ड हमारे बैंक खाता नंबर से लिंक होता है जो कि पैसे निकालने का कार्य करता है,

 डेबिट कार्ड से अब एटीएम मशीन से पैसे भी निकाल सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं शॉपिंग भी कर सकते हैं क्योंकि आपका डेबिट कार्ड आपके खाते नंबर से लिंक है,

Debit card

और आपके खाते में अगर पैसे रहते हैं तो उस पैसे को आप अपने डेबिट कार्ड से निकाल पाते हैं या आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर पाते हैं,

डेबिट कार्ड कैसा होता है

डेबिट कार्ड एक प्लास्टिक का बना होता है जिस पर 16 अंक लिखे होते हैं वही 16 अंक आपके महत्वपूर्ण होते हैं उसके बाद आपके कार्ड की जो एक्सपायरी डेट है वह भी लिखी रहती है और आपका नाम भी लिखा रहता है,

 कार्ड के पीछे की तरफ की बात करें तो आपका CVV नंबर दिया रहता है और एक काले कलर की पट्टी होती है जिसमें आपका डाटा रहता है उसी पट्टी को एटीएम मशीन रीड करता है उसके बाद ही आपके पैसे निकलते हैं,

 कार्ड के पीछे आप अपने सिग्नेचर भी कर सकते हैं और एटीएम की जानकारी भी लिखी रहती है कि आपका डेबिट कार्ड किस नेटवर्क का है और भी जानकारी दी होती है डेबिट कार्ड के पीछे.

डेबिट कार्ड का उपयोग कहाँ होता है ?

 अगर बात करी जाए डेबिट कार्ड के उपयोग की तो डेबिट कार्ड का उपयोग आप सभी जगह कर सकते हैं जैसे कि एटीएम मशीन से पैसे निकालने में एटीएम मशीन के अंदर ही आप पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं एटीएम मशीन से आप शॉपिंग कर सकते हैं,

एटीएम मशीन से आप POS पर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, अगर आप शॉपिंग करते हैं किसी वेबसाइट पर वहां पर भी आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, सभी तरीके के आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं,

और अगर आप अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन भी करना चाहते हैं डेबिट कार्ड से तो अब अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन करने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड पर अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन को चालू करना होता है,

उसके बाद ही अगर आपका कार्ड का नेटवर्क सपोर्ट करता है अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन तो आप अपने डेबिट कार्ड से अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं,

डेबिट कार्ड के गुण कौन कौन से है

डेबिट कार्ड के प्रकार कौन कौन से है

दोस्तों मुख्यतः डेबिट कार्ड 2 प्रकार के होते है

Technology और Usage के अनुसार डेबिट कार्ड मुख्यतः 8 प्रकार के होते हैं लेकिन अलग-अलग बैंक अलग-अलग प्रकार के कार्ड issue करती है,

Classic Debit Card क्या होता है ?

दोस्तों क्लासिक कार्ड को हर एक ब्यक्ति, जब आपका अकाउंट खुलता है तो उसके साथ में ही दे दिया जाता है क्योंकि यह सबसे सामान्य कार्ड है और इस कार्ड मे आपको कैश निकालने कि लिमिट कम मिलती है,

Features -:

Daily Limit – 20,000/day

POS Limit – 50,000/day

International Use – No

Domestic use – yes

Reward Point – 200₹/1 Reward Point

 दोस्तों इस कार्ड के अंदर हमें डेली लिमिट ₹20,000 की मिलती है आप 1 दिन में सिर्फ ₹20,000 ही निकाल सकते हैं लेकिन अगर आप किसी POS मशीन में आप खर्च करते हैं तो आप 50,000 प्रतिदिन आप खर्च कर सकते हैं,

 हालांकि इस डेबिट कार्ड से अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन या अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन नहीं कर सकते हैं, और मैं बात करूं Reward Point की तो रिवॉर्ड पॉइंट आपको जब आप ₹200 खर्च करोगे इस डेबिट कार्ड से तो 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है,

Reward Point को आप रिचार्ज के रूप में या फिर शॉपिंग के रूप में खर्च कर सकते हैं 

Global Debit Card क्या होता है ?

 इस डेबिट कार्ड को लेने के लिए आपको बैंक में जाना होगा और आवेदन करना होगा या फिर आप ऑनलाइन बैंकिंग से इंटरनेट बैंकिंग से आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं तो आपका कार्ड आपको दे दिया जाएगा आइए जानते हैं इस कार्ड के फीचर्स के बारे में,

Features :

Daily Limit – 50,000/day

POS Limit – 2 लाख /day

International Use – Yes

Domestic Use – Yes

Reward Point – 200₹/1 Reward Point

 दोस्तों इस कार्ड के अंदर आपको ₹50000 की डेली लिमिट मिलती है और पीओएस लिमिट की बात करी जाए तो दो लाख प्रतिदिन आपको यह लिमिट मिलती है,

आप इसको अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए उपयोग कर सकते हो और डोमेस्टिक उपयोग के लिए भी उपयोग कर सकते हैं वही reward point आपको वही ₹200 पर 1 point मिलता है 

Gold Debit Card क्या होता है ?

 दोस्तों गोल्ड कार्ड को लेने के लिए आपको अपने अकाउंट में 50,000 रुपए Average क्वार्टरली Balance रखना चाहिए उसके बाद ही आपको गोल्ड कार्ड मिलता है,

गोल्ड कार्ड सभी लोगों के लिए नहीं है आपके अकाउंट में Average क्वार्टरली Balance ₹50000 मेंटेन होने चाहिए उनके लिए गोल्ड कार्ड दिया जाता है,

Features :

Daily Limit – 50,000/day

POS Limit – 2 लाख /day

International Use – Yes

Domestic Use – Yes

Reward Point – 200₹/1 Reward Point

Accidental Insurance – 2 लाख

 दोस्तों यह कार्ड थोड़ा प्रीमियम कार्ड है यह कार्ड को हासिल करने के लिए आपको अपने खाते में Average क्वार्टरली Balance मेंटेन करना होता है,

जो कि ₹50000 है आप Daily और POS और reward point में वही लिमिट और वही Point मिलते है जो हमें ग्लोबल कार्ड में मिलती है, 

आप इसको अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन इससे कर सकते हैं और आपको इसमें एक अच्छी बात यह मिलती है कि अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है,

तो आपके Nominee को 2 लाख रूपये मिलते हैं, या इस पर कार्ड पर Accidental Insurance 2 लाख का मिलता है 

Platinum Debit Card क्या होता है ?

दोस्तों प्लेटटिनम डेबिट कार्ड उन कस्टमर के लिए दिया जाता है जिनके खाते में Average क्वार्टरली Balance 1 लाख ₹ मेंटेन रहते हैं,

उन्हीं कस्टमर को यह प्लेटटिनम डेबिट कार्ड दिया जाता है, अगर आपके खाते में 1 लाख रुपए Average क्वार्टरली Balance रहते हैं तो आपको यह कार्ड दिया जाता है,

Features :

Daily Limit – 1 लाख ₹/day

POS Limit – 2 लाख /day

International Use – Yes

Domestic Use – Yes

Reward Point – 200₹/1 Reward Point

Accidental Insurance – 5 लाख

दोस्तों यह कार्ड बहुत ही प्रीमियम कार्ड है यह कार्ड को हासिल करने के लिए आपको अपने खाते में बहुत सारे पैसों को मेंटेन करना होता है जो कि 1 लाख ₹ है इसकी डेली लिमिट 1 लाख ₹ है और Pos लिमिट 2 लाख रूपये है 

आप इसको अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन इससे कर सकते हैं और आपको इसमें एक अच्छी बात यह मिलती है कि अगर आपका एक्सीडेंट हो जाता है तो आपके Nominee को 5 लाख रूपये मिलते हैं, या इस पर कार्ड पर Accidental Insurance 5 लाख का मिलता है

Premium Debit Card क्या होता है ?

जिन Customer के खाते मे 5 लाख रूपये Average क्वार्टरली Balance रहता है उनको यह कार्ड दिया जाता है,

Features –

Daily Limit – 2 लाख ₹/day

POS Limit – 5 लाख /day

International Use – Yes

Domestic Use – Yes

Reward Point – 200₹/1 Reward Point

Signature Debit Card क्या होता है ?

 डेबिट कार्ड उन कस्टमर को दिया जाता है जिनके खाते में करोड़ों रुपए रहते हैं या HNI Customer को यह किसी भी बैंक का सबसे महत्वपूर्ण card सबसे ज्यादा प्रीमियम कार्ड होता है,

अगर आप इस कार्ड को लेकर एयरपोर्ट पर जाते हैं तो आपको फ्री में एक Lobby दी जाती है जो कि एयरपोर्ट पर रहती है,

Features:

Daily Limit – 1 लाख ₹/day

POS Limit – 3 लाख /day

International Use – Yes

Domestic Use – Yes

Reward Point – 200₹/1 Reward Point

Accidental Insurance –  10 लाख Point etc.

Contactless/NFC Debit Card क्या होता है ?

 यह एक ऐसा डेबिट कार्ड है जो हर एक कस्टमर के लिए मिल सकता है लेकिन इस कार्ड की सबसे खास बात यह है कि अगर आप पीओएस मशीन में Swipe करते हैं,

तो आपको Swipe करने की जरूरत नहीं है आपको या कार्ड NFC सपोर्टेड देखने को मिलता है, इस कार्ड को लेने के लिए आपका अकाउंट प्रधानमंत्री जनधन योजना का नहीं होना चाहिए 

Features:

Daily Limit – 40 हज़ार ₹/day

POS Limit – 75 हज़ार /day

International Use – Yes

Domestic Use – Yes

Reward Point – 200₹/1 Reward Point

NFC Support – Yes

Pride Debit Card क्या होता है ?

यह डेबिट कार्ड एक Business कार्ड होता है, यह कार्ड उन customer के लिए दिया जाता है, जिनका Current account होता है,

Features:

Daily Limit – 1 लाख ₹/day

POS Limit – 2 लाख /day

International Use – Yes

Domestic Use – Yes

Reward Point – 200₹/1

Prepaid Debit Card क्या होता है ?

Prepaid डेबिट कार्ड Prepaid Sim के जैसे होते हैं जब आप अपने सिम में या नंबर पर रिचार्ज करवाते हैं और उसके बाद आप उपयोग करते रहते हो वैसे ही यह प्रीपेड डेबिट कार्ड होते हैं,

पहले आपको पैसे लोड करने होते हैं Prepaid डेबिट कार्ड में उसके बाद आप जब चाहे उसको यूज कर सकते हो और हां यह Prepaid डेबिट कार्ड किसी भी बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होते हैं.

Virtual डेबिट कार्ड क्या होते है ?

 वर्चुअल डेबिट कार्ड ऐसे डेबिट कार्ड होते हैं जो आपके पास नहीं होते हैं लेकिन आप उनको ऑनलाइन चला सकते हैं जैसे कि पेटीएम का डेबिट कार्ड अगर आपके पास पेटीएम का डेबिट कार्ड नहीं है,

फिजिकल रूप में और वह उसको आप ऑनलाइन उपयोग कर सकते हो आपके अकाउंट में है तो वह Virtual डेबिट कार्ड है, यह ऐसे डेबिट कार्ड होते जिन्हे हम छू नहीं सकते है लेकिन देख सकते है, कई बार इनका उपयोग एक बार होता है.

Magnetic Stripe डेबिट कार्ड क्या होते है ?

ये ऐसे कार्ड होते है जिनमे ATM या किसी भी कार्ड मे पीछे Magnetic Strip होती है या काली पट्टी होती है, इस पट्टी के अंदर ही data रहता है, ये सिर्फ ATM/डेबिट कार्ड नहीं होते है बल्कि अगर आपको अपने रूम मे जाना है तो वहां भी ऐसे cards का उपयोग किया जाता है,

इस Magnetic Stripe मे Data Store किया जाता है Verify करने के लिए, Bank डेबिट कार्ड मे Data एक बार store होता है और वो हमेशा रहता है जिससे, यह Data जहाँ store होता है वो उसी काली पट्टी या चिप मे होता है.

Chip या Emv डेबिट कार्ड क्या होते है ?

 दोस्तों chip डेबिट कार्ड ऐसे डेबिट कार्ड होते हैं जिनके अंदर एक चिप होती है इसका कलर गोल्डन होता है यह सिम के जैसा होता है, यह चिप हमारे डेबिट कार्ड में होती है जो एक अलग से सिक्योरिटी की परत चढ़ाई जाती है,

 इसका उद्देश्य आपकी डेबिट कार्ड की सुरक्षा से है क्योंकि अभी हाल ही में आपने सुना होगा कि जो बिना चिप वाले डेबिट कार्ड थे उनके साथ में फ्रॉड हो रहा था उसके बाद अब जो भी नए डेबिट कार्ड आते हैं उनके अंदर चिप के डेबिट कार्ड आते हैं उनके ऊपर चिप लगी होती है उस चिप के अंदर डाटा होता है,

 इस Emv चिप का काम यह होता है कि जब भी आप एटीएम मशीन से पैसे निकालते हैं तो यह चिप बार-बार जब आप ट्रांजैक्शन करते हो तो या chip नए-नए कोड जनरेट करती है और एटीएम मशीन को बताती है इससे हमारे एटीएम की सुरक्षा बढ़ जाती है,

आपका ATM Pin नहीं बदलता है बल्कि डेबिट कार्ड और ATM Machine के बीच बात चीत होती है जो codes के माध्यम से होती है, उन codes को कोई hac*e* नहीं पड़ पाता है और इससे आपके डेबिट कार्ड कि सुरक्षा बढ़ जाती है.

डेबिट कार्ड लेने के फायदे

वैसे तो डेबिट कार्ड लेने की कई सारे फायदे हैं, आइए जानते हैं कि डेबिट कार्ड को लेने के कौन-कौन से फायदे हैं इन प्रमुख बिंदुओं द्वारा,

  1. 24×7 आप पैसे निकाल सकते है,
  2. आपको लाइन मे लगने कि जरूरत नहीं है,
  3. Online खरीददारी कर सकते है,
  4. Bank मे आप ATM कार्ड कि मदद से Pos से बिना लाइन मे लगे पैसे निकाल सकते है,
  5. अंतररास्ट्रीय लेन देन कर सकते है,
  6. Online पैसे भेज सकते है,
  7. Cashback और Reward Point लें सकते है,
  8. यह सुरक्षित आदि.

डेबिट कार्ड Apply कैसे करें

अगर आप भी डेबिट कार्ड को अप्लाई करना चाहते हैं तो आप 3 तरीको को से डेबिट कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं,

  1. Bank ब्रांच से,
  2. Internet Banking से,
  3. bank के app से,

डेबिट कार्ड Apply करने के लिए कुछ documents कि जरूरत है जो कि निम्न है अगर आप bank से apply करते है तो

Card Network क्या है प्रकार कौन कौन है ?

मे परिभाषित करू उससे मे आपको बता दू कि हमारे डेबिट कार्ड पर VISA, MASTER, RUPAY लिखा रहता है वही Card Network है,

दोस्तों Card नेटवर्क ऐसे नेटवर्क होते हैं जिनके पास सभी बैंकों के कस्टमर की जानकारी होती है उनके बैलेंस के बारे में उनके नाम के बारे में अधिक जानकारी होती है,

यह जानकारी इसलिए होती है मान लीजिए कि मेरे पास स्टेट बैंक का डेबिट कार्ड है और आपके पास में HDFC बैंक का डेबिट कार्ड है,

और मैं चाहता हूं कि आपको मैं ₹20 pay करू तो जो एचडीएफसी बैंक है वह स्टेट बैंक को अपने कस्टमर की जानकारी नहीं देगा, इस समस्या के समाधान के लिए यह Card नेटवर्क बनाए गए हैं जैसे कि VISA MASTER आदि,

सभी बैंकों के डेबिट कार्ड पर आपने देखा होगा VISA MASTER आदि, जब मैं अपने स्टेट बैंक के VISA कार्ड से पेमेंट करूंगा आपके एचडीएफसी के VISA कार्ड पर तो वह सारी प्रोसेस VISA नेटवर्क पर होगी,

VISA नेटवर्क स्टेट बैंक के मेरे खाते से पैसे काटेगा और आपके एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड में अकाउंट में डाल देगा, यह काम है VISA NETWORK का.

Card Networks कौन कौन से है ?

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मे अंतर
master card
Rupay Card
Maestro card
Discover Card
Diner Club International
American Express
Capital one card

 दोस्तों इन सभी कार्ड नेटवर्क में से VISA, MASTER, RUPEY यह सबसे ज्यादा प्रचलित हैं हमारे भारत के अंदर, सबसे ज्यादा इन्हीं तीनों कार्ड नेटवर्क उनको उपयोग होता है इंडिया के अंदर जिसमें कि सबसे ज्यादा उपयोग VISA नेटवर्क का होता है.

कौन सा कार्ड Network अच्छा Visa Master

 दोस्तों अगर बात करी जाए कार्ड के नेटवर्क की क्योंकि आपने देखा होगा कि कई सारे कार्ड नेटवर्क है जैसे कि Visa, Master Card, Rupay Card, Diner Club International, American Express और भी कई प्रकार के कार्ड आपने देखे होंगे,

डेबिट कार्ड और क्रेडिट Card के ऊपर लिखा रहता है आपने देखा ही होगा तो इनमे से कौन सा सबसे अच्छा है और कौन सा हमें उपयोग करना चाहिए तो सबसे ज्यादा उपयोग होता है वह है VISA कार्ड,

Visa Card

visa कार्ड हर एक बैंक जारी करती है क्योंकि यही का यही नेटवर्क सबसे अच्छा है हम सभी के लिए लेकिन, एक बात और बता दूं कि यह VISA जो कंपनी है,

वह अमेरिकन कंपनी है यह भारत की कंपनी नहीं है तो मैं आपको RECOMMEND करता हूं कि आप भारत की कंपनी RUPAY कार्ड, का उपयोग करें,

 RUPAY कार्ड से भी अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन कर सकते हैं तो आपको मैं सलाह करता हूं कि आप RUPAY कार्ड जो कि भारत की कंपनी है और भारत में ही हमारा पूरा डाटा रहे और जो भी मुनाफा हो वह भारत में ही हो क्योंकि Rupay कार्ड भारत सरकार द्वारा है.

लेकिन 2024 में rupay नेटवर्क ही सबसे अच्छा है क्योकि ये देश के लिए है, अब rupay पूरी दुनिया में चलने लगा है, और अब तो rupay credit card से UPI से पेमेंट भी कर सकते है

Debit Card को Apply कैसे करते है ?

दोस्तों किसी भी bank के डेबिट कार्ड को Apply करने के लिए आप 3 तरीको से डेबिट कार्ड को Apply कर सकते है इनमे कुछ तरिके Online भी है,

 आप अगर डेबिट कार्ड को अप्लाई या बनवाना चाहते हैं तो आप 3 तरीकों से अप्लाई कर सकते है, अगर आप बैंक ब्रांच से अप्लाई करवाओगे तो आपको ब्रांच जाने की जरूरत पड़ेगी और इंटरनेट बैंकिंग की आईडी पासवर्ड है तो आपको ऑप्शन मिल जाता है डेबिट कार्ड apply करने का,

कई बैंक ऐसे हैं जो इंटरनेट बैंकिंग के अंदर डेबिट कार्ड अप्लाई करने का ऑप्शन देती है और कई बैंक ऐसी है जो ऑप्शन नहीं देती है,

तीसरा है बैंक की ऐप के द्वारा कई बैंक के ऐसे होते हैं जो मोबाइल ऐप के अंदर आपको और डेबिट कार्ड apply का ऑप्शन देते हैं कई बैंक डेबिट कार्ड apply का ऑप्शन नहीं देती है.

Debit Card का Pin कैसे बनाये ?

दोस्तों डेबिट कार्ड का पिन आप 5 तरीकों से बना सकते हैं,

किसी भी bank के डेबिट कार्ड का Pin कैसे बनाये आप इन 5 तरीको से डेबिट कार्ड का Pin बना सकती है, ऊपर दिए गए लिंक प्रणाम click करके बना सकते है, किसी भी डेबिट कार्ड का पिन बनाने के लिए ध्यान रहे कि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक हो तभी आप अपने नए इन डेबिट कार्ड का पिन बना सकते हैं.

डेबिट कार्ड काम कैसे करता है ?

 दोस्तों अभी तक हमने जाना डेबिट कार्ड के बारे में अब हम जानेंगे कि डेबिट कार्ड कैसे कार्य करता है क्योंकि यह भी जानना जरूरी है कि आखिर डेबिट कार्ड काम कैसे करता है एटीएम मशीन से पैसे कैसे मिल जाते हैं,

 जो हमारा बैंक खाता होता है उसमें कहीं ना कहीं आपके पैसे जमा होते हैं, जब आप अपनी बैंक में जाते हो पासबुक लेकर और पैसे निकालते हो, उसी खाता नंबर को आपके डेबिट कार्ड से लिंक कर दिया जाता है पूर्ण तरीके से तो आप अपने डेबिट कार्ड से भी पैसे निकाल पाते हैं,

 जब आप अपना डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में डालते हैं तो एटीएम मशीन के पास में पूरी जानकारी आपकी आ जाती है जैसे कि आपका नाम मोबाइल नंबर आपके खाते में कितने रुपए हैं यह सारी जानकारी एटीएम मशीन के पास आ जाती है,

Debit Card

और उसके बाद अगर आपका खाता पूर्णता सक्रिय है तो एटीएम मशीन आपको पैसा निकाल कर दे देती है जैसे ही आप Pin डालते हैं और प्रोसेस करते हैं उसके बाद पैसा मिल जाता है,

 डेबिट कार्ड के ऊपर 16 अंक रहते हैं उन अंको का उपयोग करके आप ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है और आपके डेबिट कार्ड के पीछे एक काली पट्टी होती है,

उसमें आपका पूरा डाटा समाहित होता है और एक ईएमवी चिप भी आपके डेबिट कार्ड में होती है उन दोनों की वजह से आपकी जानकारी एटीएम मशीन पड़ती है उसके बाद आपको पैसा मिल जाता है.

क्रेडिट कार्ड क्या है ?

Credit = पैसा उधार लेना,

Card – के जरिये (ताश के पत्ते जैसा प्लास्टिक का)

 क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसके अंदर पैसे पहले से होते हैं जिसमें कोई भी बैंक खाता खुलवाने की जरूरत नहीं है और यह एक बचत खाता नहीं है यह उधार लिया हुआ पैसा है,

Credit Card

जब आप क्रेडिट कार्ड लेते हो तो बैंक एक लिमिट सेट कर देती है कि आप उस लिमिट तक का ही पैसा खर्च कर सकती हो अगर वह लिमिट पूरी हो जाती है तो उसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड काम नहीं करेगा,

 मतलब कि कुछ दिनों के लिए वह बैंक या वह क्रेडिट कार्ड जिस भी बैंक का आपने लिया है वह आपको पैसा उधार दे देती है एक सीमा तक, इसके लिए किसी भी बैंक खाता खुलवाने की जरूरत नहीं है यह कोई बैंक अकाउंट नहीं है इसको कहीं पर लिंक करने की कोई जरूरत नहीं है,

 अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप उसका तुरंत उपयोग कर सकते हो, क्रेडिट कार्ड स्वयं एक बैंक खाता है जिसमें एक सीमा दी गई है कि आप इस सीमा तक पैसा खर्च कर सकते हो उसके बाद उस पैसे को चुकाना पड़ता है

Credit कार्ड कैसा होता है ?

 दोस्तों क्रेडिट कार्ड देखने में बिल्कुल डेबिट कार्ड की जैसे ही होता है बिल्कुल सेम टू सेम वैसा ही होता है जैसा कि हमारा डेबिट कार्ड होता है, डेबिट कार्ड के द्वारा हम बैंक खाते का पैसा निकालते हैं लेकिन के क्रेडिट कार्ड में हम बैंक का पैसा उधार लेते हैं,

 लेकिन देखने में क्रेडिट कार्ड बिल्कुल डेबिट कार्ड के जैसे ही होता है कोई भी असमानता नहीं होती है.

क्रेडिट कार्ड के प्रकार कौन कौन है ?

दोस्तों तो हर एक बैंक, क्रेडिट कार्ड को अपने उपयोग के अनुसार अलग-अलग नामों से जारी करता है लेकिन कुछ कॉमन क्रेडिट कार्ड होते हैं जिनके नाम निम्नानुसार हैं –

Indian Oil क्रेडिट कार्ड क्या है

इस कार्ड का उपयोग पेट्रोल पंप पर पेट्रोल, डीजल भरवाने के काम आता है और इस कार्ड से Payment करने पर Cashback मिलता है, Bank, पेट्रोल पंप वालो से साझेदारी करती है और उसके बाद ही Cashback मिलता है.

Shopping क्रेडिट कार्ड क्या है

इस कार्ड का उपयोग बहुतायत होता है क्योंकि अधिकतर लोग शॉपिंग करते हैं और शॉपिंग करने के दौरान इसके ऊपर भारी Discount मिलता है, अलग-अलग बैंक के अपने अलग-अलग क्रेडिट कार्ड लांच करती है शॉपिंग के लिए, अलग अलग नाम से,

Travel क्रेडिट कार्ड क्या है

यह क्रेडिट कार्ड travel के दौरान टिकट बुकिंग मे होता है, Makemytrip, Goibibo, Yatra, Redbus आदि मे, इस कार्ड पर भी Cashback मिलता है, यह मुख्यतः Travel करने वालो के लिए है, Airline, Bus Ticket, आदि के लिए यह कार्ड है

Secured क्रेडिट कार्ड क्या है

यह क्रेडिट कार्ड आपको Fixed Deposit करने पर मिलता है, अगर आप क्रेडिट कार्ड का bill भुगतान नहीं करते हो तो बैंक कभी भी आपकी फिक्स डिपाजिट को बंद कर सकता है,

इसलिए लोग कहते हैं कि आप FD करवा लीजिए और आपको क्रेडिट कार्ड तुरंत ही दे दिया जाता है बैंक की तरफ से क्योंकि बैंक के पास एक ऑप्शन रहता है कि अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान नहीं करते हैं तो आपकी FD को बंद कर दिया जाता है.

Grocery क्रेडिट कार्ड क्या है ?

यह क्रेडिट कार्ड Grocery खरीदने के लिए use होता है, बड़े बड़े बाजारों मे इसका Use होता है, इस कार्ड पर भी Reward, Cashback मिलता है, Grocery के लिए अलग से क्रेडिट कार्ड है.

Entertainment क्रेडिट कार्ड क्या है

 इस कार्ड को उपयोग एंटरटेनमेंट में पेमेंट करने के लिए होता है जैसी कि Movie Voucher, थिएटर के लिए टिकट बुकिंग, Event, Movie टिकट बुकिंग, Bookmyshow आदि कि Payment करने के लिए होते है.

Co Branded क्रेडिट कार्ड क्या है ?

 यह ऐसे कार्ड होते हैं जब कोई बैंक किसी Brand के साथ में पार्टनरशिप करता है और अपने उस क्रेडिट कार्ड के ऊपर Logo लगाता है तो उसको Co Branded क्रेडिट कार्ड कहा जाता है जैसे कि Axis Bank के क्रेडिट कार्ड के ऊपर फ्लिपकार्ट का लोगो है,

और वह क्रेडिट कार्ड फ्लिपकार्ट के लिए कैशबैक या Reward Point देता है, इसलिए उसे Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड भी कहा जाता है.

Cashback क्रेडिट कार्ड क्या है

Cashback क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड होता है जो कोई भी ब्रांड से कनेक्ट नहीं होता है, अगर आप Cashback क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करते हुए या शॉपिंग करते हो,

तो आपको एक निश्चित % की आधार पर आपको cashback दिया जाता है भले ही आप कहीं पर भी शॉपिंग कर रहे हो, या Reward कि जगह सीधे पैसे के रूप मे Cashback मिलता है 

Student क्रेडिट कार्ड क्या है कैसे बनाये

Student क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जो बड़े-बड़े संस्थानों में जो लोग फुल टाइम कोर्स कर रहे हैं उनके लिए यह कार्ड दे दिया जाता है लेकिन उनकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए,

इसकी खास बात यह है कि इसके अंदर जब खरीदारी करते हैं तो इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने से ब्याज बहुत कम देना पड़ता है क्योंकि यह कार्ड स्टूडेंट के लिए बना है.

Business क्रेडिट कार्ड क्या है

जैसे कि इस कार्ड के नाम से ही मालूम हो रहा है कि Business क्रेडिट कार्ड व्यापार के लिए उपयोग होता है बैंक के अलग-अलग क्रेडिट कार्ड इसलिए देती है,

क्योंकि आपके स्वयं की पर्सनल खर्चे और व्यापार के खर्चे अलग अलग हो इसलिए ऐसे क्रेडिट कार्ड देती है, लेकिन बिजनेस कार्ड लेने के लिए आपकी हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए.

Balance Transfer क्या है

इस कार्ड का उसयोग किसी एक कार्ड कि बकाया राशि का भुगतान करने दूसरे कार्ड से कर सकते है, इसमें balance Transfer कर सकते है.

Premium क्रेडिट कार्ड क्या है

यह कार्ड कुछ ही लोगों को दिया जाता है, Airport Launch, Insurance आदि मे Free मे Access मिलता है, यह Complimentary travel , Hotel और Coupon के साथ आते है, यह कार्ड सभी लोगो को नहीं है.

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है

यह कार्ड सभी Bank Issue नहीं करती है, यह कार्ड State Bank और ग्रामीण माध्यचाल bank अपने किसानो के लिए जारी करती है, यह पूर्णतः किसानो के लिए क्रेडिट कार्ड है,

किसानो के लिए अधिक क्रेडिट देने के लिए इस कार्ड को बनाया गया है, किसान अपनी जमीन कि Detail दिखाकर भी इसको लें सकते है.

कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए

बात करी जाए कि इतने सारे क्रेडिट कार्ड बैंक जारी करती है लेकिन मुझे कौन सा कार्ड लेना चाहिए या फिर मेरे लिए कौन सा कार्ड अच्छा है तो आइए जानते हैं कुछ चुनिंदा बातों के बारे में,

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ध्यान देने योग्य बातें  –

 आपको देखना पड़ेगा कि आपकी जरूरत क्या है अगर आप शॉपिंग बहुत ज्यादा करते हैं तो आपके लिए एक शॉपिंग कार्ड अच्छा है और अब Travelling करते हैं घूमते फिरते हैं तो आपको ट्रैवल कार्ड लेना चाहिए,

और जब ट्रैवलिंग करते हैं तो आपके लिए फ्यूल की भी जरूरत होगी और आपको होटल की भी जरूरत होने वाली है तो ट्रेवल्स के लिए भी टिकट बुकिंग भी करेंगे तो आपको इस तरह के कार्ड का चुनाव करना चाहिए,

बैंक आपको बहुत सारे विकल्प देती है अगर आपकी जरूरत के अनुसार, जब आप कोई क्रेडिट कार्ड लें तो उसकी Fees और Charges को पड़े और ध्यान रहे कि Terms को जरूर पड़े.

क्रेडिट कार्ड के योग्यताये कौन कौन है ?

दोस्तों वैसे कई क्रेडिट कार्ड बैंक ऐसी हैं जिनके लिए कोई योग्यताएं की जरूरत नहीं होती है लेकिन फिर भी अगर आप किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है,

कम से कम निम्न योग्यताए

क्रेडिट कार्ड apply करने के लिए कौन कौन सी document होने चाहिए

दोस्तों अलग अलग क्रेडिट कार्ड और अलग अलग bank के लिए अलग अलग Document कि जरूरत पड़ती है,

डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मे अंतर

दोस्तों डेबिट कार्ड और क्रेडिट मे दोनों अलग अलग है हालांकि दोनों प्लास्टिक के कार्ड है लेकिन दोनों के काम अलग अलग है,

क्र.डेबिट कार्डक्रेडिट कार्ड
1इससे पैसे निकाले जाते है,इससे भी ATM Machine से पैसे निकाल सकते है,
2ATM Machine से पैसे निकालने पर Fees नहीं लगती हैATM Machine से पैसे निकालने पर बहुत ज्यादा Fees लगती है
3इसके द्वारा खाते मे जमा पैसो को निकाला जाता है,यह किसी खाते मे रखे पैसो को नहीं निकलता है,
4यह प्लास्टिक का होता हैयह भी प्लास्टिक का होता है,
5यह bank खाते से लिंक रहता है,यह किसी bank खातेसे लिंक नहीं रहता है,
6डेबिट कार्ड कोई ऋण नहीं लेता,क्रेडिट कार्ड ऋण लेता है
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मे अंतर
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मे अंतर