E Mandate क्या है ? Registration ओर Cancel कैसे करें, E Mandate Bajaj Auto Finance, क्या E Mandate Safe है आदि के बारे मे हम आज जानने वाले है, E Mandate Auto Payment करने के लिए अच्छी सेवा है,
E Mandate का पूरा नाम Electronic Mandate होता है, इसका काम बैंक से अपनेआप पैसा भेजना है, जब आप कोई Emi Card लेते हो या किसी Product को EMI पर लेते हो तो आपको हर महीने पैसा भरना होगा,
अब आप हर बार Cash लेकर तो जाओगे नहीं, इसलिए हर महीने आपके बैंक खाते से अपनेआप पैसे कट जाए इसका Access आप अपने बैंक को देते हो, कि जब भी Emi Company पैसे काटने के क लिए Access करें तो बैंक उसको पैसा दें दें.
E Mandate की सबसे अच्छी दूसरी खासियत यह है कि अगर आप EMI भरना भूल जाते हैं तो last Date को अपने आप ही E-Mandate है तो अपने आप ही आपका पेमेंट EMI के रूप में कट जाएगा जिससे हमें अधिक चार्ज नहीं देने होंगे.
- 1 E Mandate क्या ?
- 2 E Mandate Registration Process
- 3 E mandate Bajaj Auto Finance कैसे करें ?
- 4 E Mandate करने के फायदे ?
- 5 How To Cancel E Mandate | E Mandate Cancel कैसे करें ?
- 6 E Mandate Charge कितना लगता है ?
- 7 What is E Mandate On Cards ?
- 8 How To Cancel E Mandate In HDFC, Sbi banks ?
- 9 Is the E Mandate Safe ? क्या E Mandate सुरक्षित है ?
- 10 E Mandate Bajaj
- 11 E Mandate करना क्यों जरूरी है ?
- 12 e mandate sbi request means in hindi
- 13 निष्कर्ष
E Mandate क्या ?
दोस्तों E Mandate बहुत अच्छी सेवा है जिसके द्वारा आपको बार बार कहीं पर पैसे जमा करने को नहीं जाना पड़ता है आपके बैंक खाते से अपने आप ही हर महीने पैसा कटते रहता है यह एक बहुत अच्छी सेवा है जिसके द्वारा हमें परेशान होने की जरूरत नहीं होती है,
दोस्तों हम एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं E Mandate को, मान लीजिए कि आपके पास Bajaj Finserv का कोई एक EMI Card है और उस कार्ड के ऊपर आप कोई सामान खरीदते हैं तो आपको पूरा पैसा देना नहीं पड़ता है,
आपको हर महीने उस रकम का आधा आधा करके जितना महीने तक का Emi करवाया है उतने महीने तक आपको आधा-आधा रुपए जमा करना होता है अर्थात चुकाना होता है, आप हालांकि Cash, Chaqe के माध्यम से भी पैसे जमा कर सकते हैं,
लेकिन वह प्रोसेस आपको बार-बार करनी पड़ेगी जिससे आपको परेशानी होगी इसलिए हम एक ऐसी प्रोसेस को चुनना चाहेंगे जिससे कि हमें परेशानी ना हो अब अगर हर महीने आपको Emi चुकाना है या पैसा भरना है,
तो आपको अपने खाते मैं उस कंपनी क्या या Emi Card को लिंक करना पड़ेगा बैंक खाते से जब भी आपका Emi भरने कि दिनांक आएगी आपके खाते से उतना पैसा अपने आप ही कट जाएगा इसी को E Mandate कहते हैं.
आसान भाषा में कहें तो E Mandate ऐसी सेवा है जिसके द्वारा आपको आसानी से अपने बैंक से EMI Card Network के पैसे भर सकते हैं.
Hdfc Credit Card Application Status Check कैसे करें ?
E Mandate Registration Process
दोस्तों E Mandate करने का प्रोसेस बहुत ही सरल है आपका कार्ड जिस emi कंपनी का है आपको सबसे पहले उसमें लॉगइन होना है और आपको डेबिट कार्ड के माध्यम से या Net Banking से आप E Mandate कर सकते हैं आइए हम वह Bajaj Finserv के बारे में जानेंगे कि कैसे हम E Mandate कैसे करेंगे,
E mandate Bajaj Auto Finance कैसे करें ?
दोस्तों Bajaj Emi Card मे E Mandate कैसे करेंगे आइये जानते है :-
- यहाँ Click करें Bajaj कि Website पर जाए,
- Mobile नंबर डाले, Get OTP पर Click करें,
- OTP डाले,
- Apply For E-Mandate पर Click करें,
- Register E Mandate पर Click करें,
- IFSC Code डाले,
- Account नंबर डाले,
- Account का प्रकार चुने,
- Registration Mode चुने जैसे Internet Banking या Debit Card,
- Box पर Click करें ओर Proceed करें,
- वहीं जानकारी दिखाई देगी,
- नीचे box पर Click करें,
- Submit पर Click करें,
- Debit Card Detail डाले,
- Submit करें,
- OTP डाले, Verify पर Click करें,
- E Mandate Success का Message आ जायेगा.
- अब आपका E Mandate सफलतापूर्क हो गया है.
तो दोस्तों Bajaj Emi Card लेने के बाद आप E Mandate आसानी से कर सकते हैं इन सभी स्टेप्स के द्वारा अगर आपको कोई समस्या है तो अब आप हमें जरूर नीचे बताएं, E Mandate करने के बाद आप आसानी से Product लें सकते हो.
E Mandate करने के फायदे ?
दोस्तों E Mandate तो आपको करना ही होगा अगर आप E Mandate नहीं करोगे तो आपको कई सारे नुकसान झेलने पड़ सकते हैं हो सकता है कि आप जब तक E Mandate नहीं करोगे तब तक आप उस कार्ड को उपयोग नहीं कर पाओ,
तू E Mandate तो आपको करना ही पड़ेगा E Mandate करने से आपको Emi चुकाने या Last Date को ध्यान मे रखना नहीं पड़ेगा, अपने emi कि जैसे ही आपकी Last Date Emi भरने की आएगी वैसे अपने आप ही पैसा कट जाएगा आपके खाते से.
- Late Fees नहीं देनी होंगी,
- Last date याद करने कि जरूरत नहीं है,
- Emi चुकाने मे परेशानी नहीं,
- अधिक Charge नहीं लगेगा आदि.
How To Cancel E Mandate | E Mandate Cancel कैसे करें ?
दोस्तों E Mandate को Cancel करने का Process अलग अलग बैंक मे अलग अलग होता है, E Mandate को Cancel कराने के लिए आप
- फॉर्म भर सकते है,
- आप Internet Banking से करवा सकते है,
- Branch से करवा सकते है,
- Sbi मे Sbi Card से करवा सकते हो,
- Customer Care से करवा सकते हो,
इन सभी रस्तो से आप E Mandate करवा सकते हो,
आइये Sbi के खाते के बारे मे Sbi खाते से E Mandate को Cancel करने के लिए आप Sbi Card से कर सकते है.
E Mandate Charge कितना लगता है ?
दोस्तों जब आप E Mandate करते हो तो आपको कोई Charge नहीं लगता है, Rbi लें द्वारा कोई Charge लागू नहीं किया है, लेकिन हो सकता है 0.25 पैसा या 1 ₹ Transaction लग सकता है हालांकि वो बाद मे वापिस भी आ जायेगा.
What is E Mandate On Cards ?
दोस्तों E Mandate Cards पर भी होता है, जैसे Credit Card, लेकिन Credit Card पर से E Mandate हटवाना आसान है, emi भरने के लिए ECS E Mandate को चालू किया जाता है,
लेकिन E Mandate करने से आपका Emi आपके Credit Card से कट जाता है, E Mandate Credit Card से आप Cancel करवा सकते है.
How To Cancel E Mandate In HDFC, Sbi banks ?
दोस्तों HDFC बैंक मे आप E Mandate को Cancel कर सकते है, उसके लिए आप HDFC कि Internet Banking मे Login करें ओर Services पर जाए, OTP डाले ओर E Mandate कि Service आपको दिख जाएगी,
Sbi मे आप E Mandate को Cancel करने के लिए फॉर्म भी भर सकते हो, आप Sbi को Mail कर सकते हो, Customer care को Call कर सकते हो, या Branch मे जा सकते हो,
या अगर आपने अपने Sbi Credit Card मे E Mandate किया है तो Sbi Card App से E Mandate को Cancel कर सकते है.
Is the E Mandate Safe ? क्या E Mandate सुरक्षित है ?
दोस्तों E Mandate करना आसान भी है ओर सुरक्षित भी लेकिन समस्या तब आती है जब आप E Mandate करने के बाद Emi या लोन नहीं चुकाते, हालांकि E Mandate करने से पहले आप उससे Company के बारे मे जानकारी लें,
कि जिस भी Company के साथ आप E Mandate कर रहे है वो Fraud तो नहीं है, उसके पिछले Record के बारे मे देखे ओर Services को चैक करें,
हालांकि E Mandate हमेशा सुरक्षित ही रहता है, ज़ब जितना Emi कटना होता है उतना ही कटता है, Rbi के अनुसार E Mandate सुरक्षित है आपको घबराने कि जरूरत नहीं है.
E Mandate Bajaj
दोस्तों जब आप Bajaj Finserv का Emi Card Apply करते है तो उस Emi Card को Activate करने के लिए E Mandate करना पड़ता है बैंक खाते से,
जब तक आप E Mandate नहीं करते हो तब तक आप Bajaj के Emi Card को Use नहीं कर सकते है, इसलिए आपको E Mandate करना पड़ता है,
Bajaj के Card से आपको E Mandate करने के बाद कोई product आप लेते हो तो उसके Emi को हर महीने चुकाना होता है, जैसे ही आप E Mandate चालू करोगे तो अपने आप हर महीने आपका पैसा Emi Automatic चला जायेगा.
E Mandate करना क्यों जरूरी है ?
दोस्तों E Mandate करना इसलिए जरूरी होता है अगर आप E Mandate नहीं करोगे तो आप Emi बिल कैसे भरोगे, बिल भरने के लिए या Automatic Emi बिल भरने के लिए e मानते को करना जरूरी होता है.
e mandate sbi request means in hindi
E mandate करने से आपका पैसा auto debit होते रहता हैं, जैसे emi के लिए हम अपने emi को bank से लिंक कर देते हैं तो हर महीने emi अपनेआप भरते रहता हैं समय पर, Sbi में या सभी बैंको में e mandate होता हैं, e mandate sbi request का अर्थ है कि auto debit को sbi में चालू करना, sbi credit पर आप e mandate कर सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने जाना कि E Mandate क्या है registration ओर Cancellation के बारे मे बताया है ओर कई सारी प्रकार कि जानकारी प्राप्त कि मे आशा करता हूँ कि आप E Mandate के बारे मे जान गए होंगे कि E Mandate क्या होता है, अगर कोई ओर प्रश्न हो तो जरूर पूछे, हमें comment मे जरूर बताये हम आपकी सहायता मे ततपर रहेंगे.