फिक्स्ड डिपाजिट FD क्या है ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

फिक्स्ड डिपाजिट (FD) क्या है ? कैसे करें, Fixed Deposit Kya hai, Fd kya hai, Fd kahan hoti hai, fd kaise kare, दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में FD क्या होती है और हम FD कैसे कर सकते हैं बड़े ही आसान शब्दों में आपको बताऊंगा कि FD आखिर होती क्या है और हम घर बैठे भी FD कैसे कर सकते हैं तो आइए जानते हैं FD के बारे में,

फिक्स्ड डिपाजिट FD क्या है ?

ज़ब कोई व्यक्ति किसी निश्चित राशि को एक समय अंतराल के लिए बैंक में जमा कर देता है तो उसे फिक्स्ड डिपाजिट या FD कहा जाता है,

Fixed – निश्चित

Deposit – जमा

 मतलब कि एक निश्चित समय के लिए एक निश्चित राशि जब हम किसी बैंक में जमा करते हैं तो वह है फिक्स्ड डिपाजिट कहलाती है 

मान लीजिये कि अगर हम ₹1 लाख रूपये को bank मे जमा करते है 2 साल के लिए तो ये फिक्स्ड डिपाजिट होता है, ऐसा करने से हमें bank अच्छा ब्याज देती है, हालांकि फिक्स्ड डिपाजिट को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है,

फिक्स्ड डिपाजिट को कम समय के लिए हम Bank मे पैसे को जमा करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है, bank मे अच्छा Return दें देती है अच्छी ब्याज दारों के साथ. हम फिक्स्ड डिपाजिट को कहीं भी करवा सकते है,

जैसे सरकारी bank, Private Bank, पोस्ट Office मे आदि, क्योंकि हमें सिर्फ पैसा जमा करना है ओर bank ब्याज देना शुरू कर देती है, 

 जैसे अगर आप ₹100000 की FD कराते हैं 1 साल या 2 साल के लिए तो आपको 100000 या ₹200000 तो मिलेंगे ही लेकिन साथ में आपको 20000 से 30 हज़ार रूपये का ब्याज भी देखने को मिलेगा वह भी 1 या 2 साल के अंदर अंदर आपको FD कराने के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं.

FD कराने का क्या फायदा है ?

 दोस्तों FD कराने के कई सारे फायदे हैं आपका जो पैसा है पहली बात तो पैसा आपके बैंक में रहेगा तो ज्यादा सुरक्षित रहेगा और वहीं पर जब आपका पैसा आपके बैंक में रहता है तो आपको साथ में ब्याज ही मिलेगा,

और आप जब इस पैसे को एक साल बाद निकाल लोगे तो आपको अच्छा खासा मुनाफा या कमाई भी बिना किसी मेहनत के बैंक को पैसे देकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

  • पैसे कि सुरक्षा,
  • अधिक Return,
  • ब्याज मिलता है,
  • Credit Card मिल जाता है,
  • कोई भी जोखिम नहीं,
  • भविस्य के लिए पैसा सुरक्षित.

फिक्स्ड डिपाजिट कितने प्रकार के होते है ?

समान्यतः Fd 7 प्रकार कि होती है जोकि निम्न है –

  • Term Deposit Receipt (TDR)
  • Special Term Deposit Receipt (STDR)
  • Tax Saving FD
  • Senior Citizen Fd
  • Flexi Fd
  • Corporate Fd
  • NRE FD and NRO Fd

Term Deposit Receipt (TDR) क्या है ?

इस Fd मे किसी समय अंतराल बाद आपका ब्याज को दें दिया जाता है, आप इसमें interest Payout मतलब ब्याज को हर महीना, हर 6 महीने मे, या हर साल भी लें सकते है, 

Special Term Deposit Receipt (STDR) क्या है ?

इसे हम Interest Reinvested fd या Comulative Mode Till Maturity भी कहते है, इसमें आपको Querterly Compounded interest मिलता है, ओर Interest आपको Tenure पूरा होने पर Maturity के समय, principal Amount के साथ Pay किया जाता है.

Tax Saving FD क्या है ?

यह Fd कम से कम 5 सालो कि हो सकती है, या 5 सालो से ज्यादा, इसमें आपको 80C का 1.5 लाख का Remate मिल जाता है,

Senior Citizen Fd ?

यह 60 साल से ज्यादा वालो को होती है, इसमें आपको 50% ब्याज normal fd के मुकाबले ज्यादा मिलता है,

Flexi Fd क्या है ?

यह fd लिंक होती है आपके Savings Bank खाते से, इसमें आपको Limit Set करनी पड़ती है, limit set करने के बाद जितना पैसा आपके खाते रहेगा वो फ्लेक्सी fd का Rate मिलने लगेगा.

इसका मतलब ये है कि अगर आपको अधिक पैसे कि जरूरत है ओर आपने पहले से Flexi Fd कराई है तो Flexy fd मे से आपके पैसे अपनेआप आ जायेगे मतलब आप उपयोग कर सकोगे.

Corporate Fd क्या है ?

यह Fd Company के लिए होती है ओर इसमें High Interest मिलता है, हालांकि Company अगर मोटे पैसे से fd करवाती है तो Company Higher interest के लिए Bargening कर सकती है.

NRE FD and NRO Fd क्या है ?

NRE Fd उनके लिए ठीक है जो India से बाहर या जो बाहर कि मुद्रा पर रहते है, ओर वो अगर Indian Currency मे Fd करवाना चाहते है तो करवा सकते है, इसका Interest Tax Free रहता है,

NRO Fd जो ब्यक्ति India से बाहर रहते है ओर Indian Currency मे कमाते है तो उसके लिए ये अच्छी fd है, इसके कर्रेंवंसी Rate का कम ज्यादा से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन आपको 30% Tax देना पड़ता है.

फिक्स्ड डिपाजिट कि बिशेषताये कौन कौन है ?

  • अधिक ब्याज मिलना,
  • पैसा सुरक्षित होना,
  • भविस्य के लिए चिंता मुक्त,
  • Rbi कि गाइडलाइन के अनुसार Fd review,
  • Market के घटने या बढ़ने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है,
  • ब्यक्ति का नुकसान नहीं होता है,
  • Senior सिटीजम को अधिक ब्याज दिया जाता है.

फिक्स्ड डिपाजिट करवाने के लिए दस्तावेज कौन से चाहिए ?

  • एक फोटो,
  • Aadhar card,
  • Pan Card,
  • पैसे जितने कि fd करवानी है,
  • Fd का फॉर्म,
  • Id Proof आदि.

फिक्स्ड डिपाजिट कैसे कराये ?

दोस्तों FD 2 तरीकों से करवा सकते हैं एक तो ऑनलाइन और दूसरा आप अपनी बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं, आप जिस भी बैंक में FD करवाना चाहते हैं आप उस बैंक से संपर्क कर सकते हैं,

और कुछ डॉक्यूमेंट को साथ में ले जाकर आप FD करवा सकते हैं और वही अगर हम बात करें ऑनलाइन की तो ऑनलाइन भी आप FD कर सकते हैं, आपको लगभग सभी बैंक के अंदर यह विकल्प आपको देखने को मिल जाएगा उनकी मोबाइल ऐप्स में इंटरनेट बैंकिंग में आप ऑनलाइन भी Fd भी करा सकते हैं.

Sbi मे फिक्स्ड डिपाजिट कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप स्टेट बैंक में डिपॉजिट करना चाहते हैं तो आप इन दो तरीकों से फिक्स डिपाजिट अकाउंट ओपन कर सकते हैं हालांकि आपको हम दोनों तरीकों से बड़े ही आसानी से आप Fd कर सकते हैं,

Sbi मे आप 2 तरीको से Fd कर सकते है, ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन तो मैं आपको ऑनलाइन की प्रक्रिया बताऊंगा और ऑफलाइन कि तो आइए जानते हैं,

Sbi मे Online फिक्स्ड डिपाजिट कैसे करें ?

दोस्तों स्टेट बैंक के अंदर आप ऑनलाइन फिक्स डिपाजिट कर सकते हैं वह भी बड़े ही आसानी से आपको कुछ Steps को फॉलो करना है जोकि निम्नलिखित हैं 

  • Sbi Yono को Download करके Login करें,
  • Yono Sbi Open करें,
  • Deposit पर Click करें,
  • जितने पैसे कि Fd करानी है उसको डाले,
  • Next करें,
  • अब जितने दिनों, महीनो, बर्षो के लिए बनानी है उसको डाले, अगर 1 साल के लिए बनानी है तो 1 डाले,
  • अगर आप Interest Rates देखना चाहते है तो Rates पर Click करें,
  • वरना Next करें,
  • आप ब्याज को ज़ब भी लेना चाहते है उसको चुने, जैसे Quarterly, या आप Yearly को चुन सकते है,
  • Next पर Click करें,
  • आपा Interest को कैसे लेना चाहते है, Bank account मे, Renew पर click कर सकते है,
  • Next पर Click करें,
  • अब अपनी जानकारी Review करें,
  • Terms को Accept करें,
  • Next पर Click करें,
  • अब आपका Fd हो चुका है, आप फॉर्म को download कर सकते है.

तो दोस्तों इसा तरिके ऐ आप online Sbi मे Fd कर सकते है आपको bank जाने कि कोई जरूरत नहीं है, आप अपने mobile से ही fd कर सकते हो.

Sbi मे Account कितने प्रकार के होते है

ओर अगर आप Offline Bank Branch मे जाकर Fd करवाना चाहते है तो bank मे जाकर दस्ताबेज को जमा ककर सकते हो, bank मे आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है.

फिक्स्ड डिपाजिट FD क्या है ?
फिक्स्ड डिपाजिट (FD) क्या है

Axis Bank मे फिक्स्ड डिपाजिट कैसे करें ?

दोस्तों Axis Bank मे भी आप Online ओर ऑफिलिने Fd करवा सकते है, online के लिये आप Axis Bank का Mobile App download करके Fd कर सकते है ओर Offline मे आपको Bank मे जाना पड़ेगा.

फिक्स्ड डिपाजिट FD क्या है ?
फिक्स्ड डिपाजिट (FD) क्या है

Axis Bank मे Online Fd कैसे करें ?

Axis Bank मे Fd करने के लिए कुछ निम्न steps को follow करें –

  • Axis Bank App download करें,
  • Axis Bank मे Login करें,
  • Fd/Rd पर click करें
  • Open fd पर click करें,
  • Ok करें,
  • Year select करें जितने year तक करना है,
  • Month year date चुने,
  • Amount डाले,
  • डिपाजिट type select करें regular,
  • Interest pay को select करें,
  • Maturity को select करें,
  • Continue पर क्लिक करें,
  • नॉमिनी करें,
  • Guardian name दें,
  • Box को tick करें अजर continue करें
  • Confirm करें,
  • Confirmation मिल जायेगा.

आपका fd online ही हो जायेगा, Axis Bank मे, हालांकि आप Offline भी नॉमिनी कर सकते है bank जाकर, लेकिन Online 2 मिनट मे Mobile से आसानी से कर सकते है.

फिक्स्ड डिपाजिट FD क्या है ?
फिक्स्ड डिपाजिट (FD) क्या है

Hdfc bank मे Online Fd कैसे करें ?

Hdfc मे भी आप Bank से ओर Online दोनों जगह से Fd कर सकते है, hdfc मे भी अच्छी ब्याज डर मिलता है,

  • Hdfc Net banking को Download करें
  • 3 dot पर क्लिक करें,
  • डिपाजिट पर click करें,
  • Open fd पर क्लिक करें,
  • Receive Interest को select करें,
  • Amount डाले,
  • Duration चुने,
  • On Maturity चुने,
  • Continue करें,
  • Address चुने,
  • Continue करें
  • Box को टिक करे,
  • कन्फर्म करें.

इस तरिके से आप HDFC मे FD कर सकते है, आप Mobile App से ओर Internet banking से भी कर सकते है, ओर bank मे जाकर भी fd कर सकते है.

फिक्स्ड डिपाजिट पर ब्याज दरे

 दोस्तों Fd का जो इंटरेस्ट रेट है वह अलग-अलग बैंकों के अनुसार अलग-अलग होता है और बैंक जब चाहे इस इंटरेस्ट को कम कर सकता है और कभी भी इस को बढ़ा सकता है जैसे ही बैंक को मुनाफा होता है,

तो वैसे ही ब्याज दरें अपने आप ही बैंक बढ़ा देता है लेकिन जब आप एफडी करवाते हैं और जब वह ब्याज का रेट उस समय जैसा रहता है उसी के अनुसार आपको Rate दिया जाता है,

अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग ब्याज दरें होती हैं कोई बैंक आपको 6 परसेंट कोई बैंक आपको दो परसेंट तीन परसेंट है या फिर अलग-अलग तरीके से बैंक के ऑफर के अनुसार उनको अलग-अलग रेट तय किए जाते हैं अभी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बैंक की ब्याज दरों को देख सकते हैं.

निष्कर्ष

 तो दोस्तों हमने जाना कि फिक्स्ड डिपाजिट क्या होता है और कुछ बैंकों के बारे में भी बताया है कि स्टेट बैंक एक्सिस बैंक एचडीएफसी बैंक इन सभी में हम इंटरेस्ट या फिर एफडी कैसे कर सकते हैं,

अपने घर बैठे मोबाइल से बैंक के अंदर आप मोबाइल ऐप के अंदर ही फैसिलिटी देखने को मिल जाती है कि आप घर बैठे ही अब एफडी को बना सकते हैं अपने अनुसार हालांकि बैंक में जाकर भी कर सकते हैं,

तो अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं और आप लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं ताकि लोगो को अधिक से अधिक सहायता मिले.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *