Icici credit card internet Banking

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Icici credit card internet Banking,  अगर आपके पास icici credit card है या फिर amazone Credit Card है तो आपको internet banking की जरूरत भी पड़ने वाली है जो कि आप internet banking कैसे generate कर सकते हैं उसके username और password, में आप सभी को यह जानकारी देने वाला हूं,

 दोस्तों जो icici credit card है वह दो तरीकों से manage होता है पहला तो है icici का मोबाइल app और दूसरा है icici internet banking और दोनों में से आपको internet banking बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है,

तो icici credit card की जो internet banking है वह हम कैसे बना सकते हैं ताकि हम अपने credit card को manage कर पाए तो आज यह हम जानते हैं कि icici credit card internet banking कैसे बना सकते है,

Icici credit card internet Banking

 दोस्तों अगर आपके पास icici का कोई भी credit card है जैसे कि amazon pay icici और जो icici को official credit card होता है अगर दोनों में से कोई भी एक आपके पास credit card है तो उसके लिए आप application status भी चेक कर सकते हैं अब वह कैसे चेक करना है आई आगे जानते हैं,

 अगर आपके लिए ही पास amazon pay icici का credit card है तो उसके लिए कुछ step अलग होंगे application Status चेक करने के लिए,

  • Step 01 – Amazone app मे जाए,
  • Step 02 – 3 dot/Menu पर click करे,
  • Step 03 – Amazone pay पर click करे,
  • Step 04 – उसके बाद Amazone pay icici credit card पर click करे,
  • Step 05 – इसके बाद आपको एक link मिलेगा status chack करने के लिए,
  • Step 06 – उस link पर click करे, आप देख पाएंगे कि आपके Amazone Pay icici credit card का Status क्या है.

 और अगर आपने अभी तक Amazone पर Icici credit card को apply नहीं किया है Amazone App के अंदर से तो आपको Apply करने का option भी दिखेगा अगर आपने apply कर दिया और आ गया है,

Credit Card तो आपके पास में Manage Icici Credit Card का Option दिखेगा और अगर आपके पास amazone pay icici पर का Card नहीं है तो वहां पर apply का ऑप्शन दिखेगा.

Icici credit card internet Banking
Icici credit card internet Banking

Amazon Pay icici credit card Online Apply 

 दोस्तों अगर आपके पास amazon pay icici credit card नहीं है तो आप आसानी से उसको online भी apply कर सकते हैं और icici credit card को भी आप online apply कर सकते हैं, Icici credit card internet Banking

और इनके बारे में आपको मैं जानकारी देने वाला हूं मैं आपको भी Recommend करूंगा कि आप amazon pay icici credit card को apply करें और इसके फायदे भी बहुत सारे हैं,

और इसके charges भी नहीं लगते हैं यह एक फ्री क्रेडिट कार्ड है और जल्दी ही आपको Approval भी मिल जाता है और आइए जानते हैं इसके बारे में कैसे apply कर सकते हैं

Amazone pay icici credit card apply

  • Step 01 – Amazone Pay App मे जाए,
  • Step 02 – 3 बटन पर click करके Amazone Pay पर click करे,
  • Step 03 – अगर आपका Amazone Account पुराना है 1-2 साल तो आपको Amazone Pay Icici Credit Card apply करने का Option होगा, Apply पर click करे,
  • Step 04 – आपसे कुछ पर्सनल जानकारी पूछी जायेगी Icici bank के द्वारा और अगर आधार से आप kyc का विकल्प है तो भी कर सकते है आपको फोम भर देना है और submit पर click करना है,
  • Step 05 – इसके बाद आपको Video Call करने का Link दिया जाएगा तो आपको link पर click करके आप Video call पर Verification कर सकते है, successfully अगर हो जाता है तो,
  • Step 06 – video call के बाद आपका Card 7 से 15 दिन तक आ जाएगा आपके Address पर

 दोस्तों इस तरीके से आप amazone pay icici credit card के लिए apply कर सकते हैं अगर फिर भी आपके Amazone के अंदर icici क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आप आईसीआईसीआई की वेबसाइट पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं.

Flipkart Axis Bank Credit Card क्या है

icici credit card net banking Register 

 दोस्तों अगर आप ICICI Credit Card के लिए चाहे Amazone Pay Icici card हो उसकी जो Internet Banking रहती है उसको हम Register कैसे कर सकते हैं,

वह भी मैं आपको बताने वाला हूं क्योंकि amazon.pay icici credit Card को Manage करने के लिए आपको Internet Banking की जरूरत तो पढ़ने ही वाली है, तो आइये जानते है,

Amazone Pay Icici credit card Net banking Registration Process

  • 1 – Icici Website पर जाए, Icici कि Website पर जाने के लिए यहाँ click करे,
  • 2 – सबसे पहले आपको Icici net banking कि Userid बनानी है, हालांकि ज़ब आपका Card Approve होगा तो आपके पास Message मे UserID send कर दी जाती है,
  • 3 – उसके बाद I Want My User ID पर click करना है,
  • 4 – सबसे पहले आपको Desktop mode मे Site को Open करना है,
  • 5 – अभी आपको Credit Card पर Click करना है,
  • 6 – उसके बाद आपको Credit Card Number डालना है और Mobile Number डालना है और Verify करना OTP से तो आपका Userid आपके Mobile पर send हो जायेगा,
  • 7 – Userid मिल जाने के बाद Password बनाना होगा,
  • 8 – Password बनाने के लिए आपको फिरसे Back आना है और अब आपको I want my Password पर click करना है,
  • 9 – इसके बाद Userid और Mobile no. डालने के बाद Verify करना है OTP से और Credit card कि जानकारी से भी Verify करना है,
  • 10 – इसके बाद Password बनाने का Option मिल जायेगा यों आप अपना Password बना सकते है मे आपको बता दू कि आप Strong Password ही बनाये.

icici bank credit card email id

 दोस्तों अगर आप ICICI credit Card के अंदर आप अपना Gmail ID Update करना चाहते हैं तो आप internet banking के माध्यम से और mobile app के माध्यम से भी update कर सकते हैं, Icici credit card internet Banking

आपको mobile app के अंदर जाना है और कार्ड के अंदर जाने के बाद आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा अपडेट email id update तो आप आसानी से मोबाइल एप के द्वारा भी अपडेट कर सकते हैं अपनी जीमेल आईडी को.

icici credit card online payment through other bank netbanking

 दोस्तों अगर आप ICICI क्रेडिट कार्ड का बिल और किसी NET BANKING की नेट बैंकिंग से भी पे करना चाहते हैं तो आप चेक कर सकते हैं आप कहीं से भी आप AMAZONE PAY पर आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड का बिल पे कर सकते हैं,

जैसे कि Phonepe, amazon.pay, Google Pay और भी net banking से भी आप क्रेडिट कार्ड के बिल को pay कर सकते है.

icici bank credit card online pin Generation

 दोस्तों अगर आपके Amazone Pay आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड आपको मिल चुका है और उसका Pin Generate करना चाहते हैं तो आप 3 तरीकों से उसका Pin Generate कर सकते हैं,

आइए जानते हैं कि कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे आप AMAZONE PAY ICICI CREDIT CARD का PIN GENERATE कर सकते हैं,

1STICICI Customer Care call –

18001020123 आप इस Toll free number पर call करके भी Customer care से बात करते वक़्त भी Pin Generate कर सकते है

2ndInternet Banking – अगर आपके पास Internet banking है तो आप Internet banking से भी Card का pin Generate कर सकते है,

3rdMobile App – अगर आप Icici का Imobile App उपयोग कर रहे है तो आप Pin Generate कर सकते है, जैसे ही आप App मे login करोगे तो Pin Generate का option मिल जायेगा.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *