IDFC First Bank Account Online बंद कैसे कराये ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

IDFC First Bank Account Online बंद कैसे कराये ?Idfc Account Close Online, Idfc Bank Savings Account Close Online without Branch, idfc account close without branch visit, अगर आपके पास Idfc First अकाउंट है और आप अपने अकाउंट को बंद कराना चाहते है तो आप अंत तक पढ़िए आपका अकाउंट ऑनलाइन ही, आपको ब्रांच जाने कि जरूरत नहीं है, आपका खाता घर बैठे ही बंद होगा.

किसी भी दूसरे बैंक मे खाता बंद कराने के लिए आपको ब्रांच जाना पड़ता है और कुछ फॉर्म भरना पड़ता है, लेकिन IDFC बैंक मे खाता बंद करने के लिए हमें ब्रांच जाने कि जरूरत नहीं है, आइये जानते है बिना ब्रांच जाए Idfc का खाता बंद कैसे कराते है.

IDFC First Bank Account Online बंद कैसे कराये ?

  • सबसे पहले अपना Idfc खाते मे Kyc होना चाहिए,
  • आपके Idfc खाते मे कोई पैसा नहीं होना चाहिए,
  • खाते से पैसे निकालने के बाद 24 घंटे wait करें,
  • अब Idfc Customer Care को Call करे, 180010888
  • 6 दबाये,
  • Customer care को Call ट्रांसफर किया जायेगा,
  • Customer care से अकाउंट Close करने को कहें,
  • Care वाले आपसे कोई कारण पूछेंगे तो कोई कारण बता दें,
  • वो आपसे आपका बैंक मे जो नाम है वो पूछेंगे, आपकी माता का नाम पूछेंगे,
  • आपके नंबर पर एक लिंक भेजा जायेगा जो Customer Care द्वारा भेजा जायेगा, (अगर सब ठीक रहता है तो),
  • बस आपको लिंक पर जाकर कुछ जानकारी भरनी होंगी और आपका अकाउंट ऑनलाइन ही बंद करा दिया जायेगा.
IDFC First Bank Account Online
IDFC First Bank Account Online

आपके नंबर पर एक अकाउंट बंद करने का लिंक भेजा जाता है जिसमे आपको कुछ जानकारी भरनी पड़ती है, Customer Care के पास लिंक भेजनें का विकल्प तभी आता है ज़ब आपके खाते मे कोई balance ना हो, आपकी Kyc पूरी हो आदि.

sbi cashback vs hdfc millenia

निष्कर्ष

ये सरल जानकारी अगर आपको अच्छी लगी है तो उनके साथ शेयर करें जिनको ये समस्या है, और अगर आपको कोई समस्या है तो आप हमें कमेंट करके बताये आपकी पूरी सहायता की जाएगी.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *