IDFC FIRST MILLENIA क्रेडिट कार्ड जो IDFC बैंक का टॉप लेवल क्रेडिट कार्ड है, इस क्रेडिट कार्ड में हमें कई सारे FEATURES मिलते है, उससे पहले में आपको बता दूँ कि ये क्रेडिट कार्ड LIFETIME FREE आता है, इस कार्ड को लेने के लिए आपको चार्जेस देने कि जरूरत नहीं हैं,
आइये हम आज जानेगे कि IDFC FIRST क्रेडिट कार्ड का APPROVAL कैसे मिलेगा, मुझे ये क्रेडिट कार्ड कैसे मिला आइये पूरी जानकारी लेते है,
IDFC First Millenia Credit Card के Features
- IDFC Millenia Credit Card Lifetime Free दिया जाता है,
- IDFC Millenia Card पर interest Free एटीएम Withdrawal मिलता है,
- पहली Emi बनवाने पर आपको 1 हज़ार रूपये का कैशबैक मिलेगा,
- Welcome Voucher आपको 500₹ का दिया जायेगा ज़ब आप Milestone पूरा करोगे, (5000₹ खर्चेने पर)
- आपके Reward पॉइंट कभी Expire नहीं होते हैं,
- आपको 10 गुना तक Reward पॉइंट दिए जायेगे,
- हर महीने में आपको 25% का Movie Ticket पर डिस्काउंट मिलेगा (अधितम 100₹)
- 4 Railway Lounge Access मिलेगा हर क्वाटर पर,
- 1% का Fuel Surcharge मिलेगा (200₹ हर महीने)
- Add On Card Free लें सकते हैं
- 1 Point = 0.25 पैसा
IDFC First Millenia Credit Card के Fees और चार्जेज
IDFC First Millenia Credit Card आपको Lifetime Free मिलेगा, आपको Late Payment Free देनी पड़ेगी, और अगर आपको एटीएम से कैश निकालते हैं तो आपको interest नहीं पड़ेगा ज़ब तक bill नहीं बनता लेकिन आपको 199+GST देनी पड़ेगी.
IDFC First Millenia Credit Card Reward Points
- 1X Point – Insurance प्रीमियम
- 2000₹ से ज्यादा खर्च करने पर आपको 10X Reward Point मिलेंगे,
- 3X Reward Point online और Offline स्पेंड करने पर मिलेंगे हर महीने,
- ये Reward कभी Expire नहीं होते,
IDFC First Millenia Credit Card Eligibility
- अगर आपको IDFC का Millenia Card चाहिए हैं तो आपको Income Proof देने कि जरूरत नहीं हैं,
- आपकी आय 3 लाख या इससे ज्यादा होनी चाहिए,
- आप ऐसे शहर में रहते हो जहाँ IDFC कि सेवाएं चालू हों, Serviceable Pin Code
- आपका Residence Address और Office Address अलग अलग होना चाहिए,
- आपके सिबिल प्रोफाइल में वही Address होना चाहिए जोकि आपके आधार में या आप जहाँ रहते हैं,
- आपका सिबिल स्कोर 750+ होना चाहिए
- * अगर आपके पास पहले से किसी और बैंक का card है तो आपके लिए + point होगा.
इसे पढ़े – क्या IDFC Bank में खाता खुलवाने से IDFC Millenia क्रेडिट कार्ड मिलेगा ?
IDFC First Millenia Credit Card Apply प्रोसेस
IDFC के किसी भी Card को आप IDFC के मोबाइल app और वेबसाइट से apply कर सकते हैं, लेकिन अब आपको बतायेगे कि कैसे हम Apply करेंगे
- सबसे पहले दिए गए Link से IDFC के वेबसाइट पर जाए,
- आपका नाम, अपना मोबाइल नंबर डाले, और DOB डाले जो आधार card में है,
- अब Generate OTP पर क्लिक करके OTP डाले और Submit करें,
- अंगले step में आपको PAN Card Number, Gender, Address, पिन Code डालना होगा और Proceed करना होगा
- अंगले step में आपको Income डिटेल और अगर आपके पास किसी दूसरे बैंक का credit card है तो उसकी जानकारी डाले और continue करें,
- अब आपके शामने आपकी जानकारी के अनुसार आपको Card दिखा दिया जायेगा जिस भी card के लिए आप Eligible होंगे, अब आप Get Card पर क्लिक करेंगे,
- उसके बाद पर्सनल information जैसे Mother Name, Marital Status, educational Qualification, Email id, आदि सारी जानकारी डालेंगे,
- अंगले step में आप अपना address चुनेंगे कि आपको कहाँ पर अपना card चाहिए office में या Residence address पर और statement किस mail पर ये भी चुने, और Proceed करें,
- अब आधार Card number डाले, और Proceed करें और आधार वाले number पर OTP आएगा OTP डाले और आगे बढ़े,
- अब आपसे Video KYC करने के लिए बोलेगा तो जहाँ पर रहते हैं वहीँ से Video Kyc करना होगा,
- अब आपका Office Address और Residence address पर एक एजेंट आएगा जोकि Verification करेगा,
- और Verification सफल होने के बाद आपको Final Approval दिया जायेगा और 3-4 दिनों में card आपको मिल जायेगा.
ध्यान देने योग्य बातें –
जब आपके Residence और Office address पर एजेंट जायेगा तब कोई ना कोई आपके घर पर और Office में होना चाहिए, आप या तो office में होंगे या घर पर, लेकिन आपका Verification ठीक से होना चाहिए, Office भी प्रॉपर होना चाहिए जैसे कोई शॉप, और वही address आपके सिबिल प्रोफाइल में भी होना चाहिए, और आपका सिबिल 750+ हों.
IDFC FIRST MILLENIA Credit Card Track कैसे करें ?
दिए गए Link पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाए और अपना मोबाइल नंबर और DOB डाले या सिर्फ एप्लीकेशन नंबर डाले और आपके नंबर पर भेजा गया OTP डाले और submit करें आपको Status दिखाई देगा.
हम आशा करते है IDFC के Millenia Credit Card के बारे में पूर्ण और सटीक जानकारी डी है जिससे कि 95% chance है कि आप अगर डी गई जानकारी के तहत apply करते हैं तो आपको आपका Credit Card का Approval जरूर मिल जायेगा, अगर कोई प्रश्न हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताये.