Site icon Bank Sahayta

क्या IDFC Bank में खाता खुलवाने से IDFC Millenia क्रेडिट कार्ड मिलेगा ?

क्या IDFC Bank में खाता खुलवाने से IDFC Millenia क्रेडिट कार्ड मिलेगा ?
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आपको भी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का कोई भी क्रेडिट कार्ड प्रीअप्रूव्ड या फिर सिविल बेसिस पर आपको नहीं मिल रहा है या फिर एड्रेस की समस्या आ रही है या फिर आपका कार्ड रिजेक्ट हो गया है तो हम आज बात करेंगे कि क्या आईडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने से हमें आईडीएफसी बैंक का कोई भी क्रेडिट कार्ड मिल सकता है, चाहे वह Millenia हो Select हो या फिर Wealth कार्ड ही क्यों ना हो, आइये जानते हैं,

क्या IDFC Bank में खाता खुलवाने से IDFC Millenia क्रेडिट कार्ड मिलेगा ?

जी हां यह सच है कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अगर आप अपना अकाउंट ओपन करवाते हैं चाहे आप ऑनलाइन ओपन करवा रहे हो या फिर ब्रांच में जाकर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खाता खुलवाने के बाद आपको प्रीअप्रूव्ड के तौर पर मिलेनिया क्रेडिट कार्ड का ऑफर मिल सकता है,

हालांकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का अकाउंट होने से डायरेक्ट एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई सहायता नहीं होगी, लेकिन अगर आपका 25000 मेंटेन करने वाला खाता है IDFC में तो आपको प्रीअप्रूव्ड के तौर पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का क्रेडिट कार्ड ऑफर मैं मिल सकता है, मिल जाता हैं,

आप अगर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर करके थक चुके हैं, तो अब आपको रुक जाना चाहिए, अगर आप बार-बार अप्लाई करते रहेंगे तो आपका सिविल स्कोर भी बिगड़ जाएगा, इसलिए अब आपको दूसरे प्रकार से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड लेने का प्रयास करना चाहिए.

Pre Approved IDFC Millenia Credit Card Offer कब मिलेगा ?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के बाद 2 महीने का इंतजार करना होगा, साथ में आपको अपने खाते में ₹25000 से अधिक की राशि अपने खाते में मेंटेन करनी होगी, और 2 महीने तक इंतजार करना होगा 2 महीने के बाद आपको मिलेनिया क्रेडिट कार्ड का फ्री अप्रूव्ड ऑफर आपको आपके अकाउंट में मिल जाएगा, लेकिन आपका Address का पिनकोड सर्विसेबल होना चाहिए.

IDFC First millenia credit card

IDFC MILLENIA क्रेडिट कार्ड ध्यान देने योग्य बातें

अगर इन बातों का आप ध्यान रखते हैं या फिर अगर आपके खाते में सैलरी आई है तो 2 महीने तक neft के द्वारा जो सैलरी आई है, उसको आप मेंटेन करके रखें खर्च न करें जिससे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का सिस्टम आपको जल्दी फ्री अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड ऑफर दे देगा, क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद आप अपना IDFC Account Online Close करवा सकते हैं.

Note – यहां पर जो जानकारी बताई गई है वह अपने अनुभव के आधार पर बताई गई है आपको कार्ड का ऑफर मिलता है या नहीं यह कई और बातों पर भी निर्भर करता है, इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आपको ऑफर मिल ही जाएगा इसलिए जो भी करें अपनी समझ से करें.

Faq

  • क्या IDFC का खाता खुलवाने से IDFC का क्रेडिट कार्ड मिल सकता है ?

    हाँ, बिलकुल IDFC FIRST BANK में खाता खुलवाते हैं तो OFFER के तौर पर आपको IDFC का MILLENIA क्रेडिट कार्ड मिल सकता हैं.

  • IDFC में कौन सा खाता खुलवाये ?

    IDFC First Bank में 25k मेन्टेन करने वाला खाता खुलवाये, सिर्फ 2 महीने के बाद IDFC आपको क्रेडिट कार्ड Pre-Approved का Offer दें सकता हैं.