Indusind bank में अगर आपका खाता है, लेकिन आपने उस खाते को कई दिनों से Use नहीं किया तो उस स्तिथि में indusind बैंक आपके खाते पर inactivity Charges लगाता है, लेकिन अगर आपके खाते से Inactivity charges लग गए हैं, और अपने खाते का उपयोग करना शुरू कर दिया है, तो आप अपने पैसे वापिस करवा सकते हैं,
Indusind Bank Account Inactivity Charges Reversal कैसे करवाये ?
- सबसे पहले आपको indusind बैंक Customer केयर को call करना हैं 18602677777 और 1 दबाये,
- इसके बाद customer केयर से कटे हुए पैसे के बारे में बताये,
- Customer केयर आपकी request को लेगा,
- उसके 1 दिन बाद आपके कटे हुय पैसे वापिस आ जायेगे
एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले | Sbi bank statement kaise nikale
Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े –
- Kotak Mahindra Bank Ban Removed by Rbi | कोटक बैंक के ऊपर से Rbi ने हटाया बैन
- Bob Account Kyc Online | Bob खाते की केवाईसी कैसे करे ?
- Sbi खाते में ऑनलाइन Address कैसे बदले ? | How to Change Address in Sbi Account
- बैंक से पैसे कैसे निकाले ?