Indusind Bank Debit Card Apply कैसे करें घर बैठे बिना ब्रांच जाए, दोस्तों अगर आपके पास Indusind Bank का Account है लेकिन आपके पास Debit कार्ड या ATM कार्ड नहीं है तो आप अब घर बैठे बिना किसी ब्रांच में जाए, बिना App से आप आसानी से सिर्फ एक कॉल करके Debit कार्ड को Apply करवा सकते है,
सिर्फ आपको एक कॉल लगाना पड़ेगा और आपका Debit कार्ड apply हो जायेगा, कई बार ज़ब हम Indusind Bank में New Digital Account Open करते है तो वहाँ पर कुछ पैसे खाते में Deposit करने को कहा जाता है, लेकिन हम पैसा खाते में deposit नहीं करते हैं इस कारण bank हमें debit कार्ड नहीं भेजता है, तो आइये जानते है अब indusind bank का Debit कार्ड हम कैसे मांगवाएंगे, आप indusind bank website से भी Apply कर सकते है.
Indusind Bank Debit Card Apply कैसे करें घर बैठे
01 – सबसे पहले आपको Indusind Bank के Customer केयर को कॉल करना होगा जिसका नंबर ये रहा 18602677777 इस पर कॉल करें,
02 – अब 1 दबाये और banking मेनू में जाए,
03 – mobile नंबर डाले और 1 दबाये Banking मेनू में जाए,
04 – भाषा के लिए 2 दबाये,
05 – अब 2 दबाये और खाता नंबर डाले,
06 – अब आपका कॉल Customer Care को ट्रांसफर किया जायेगा,
07 – Customer care से ATM/Debit कार्ड Apply करने को कहें, Customer care आपसे कुछ Verification करेगा अपना जानकारी सही बताये, (जैसे नाम, जन्मतिथि, माता का नाम)
08 – customer Care आपका Debit कार्ड Apply करेगा, आपको 1000₹ Debit कार्ड issue करवाने का charge लगेगा आपको Indusind Bank Platinum Debit Card Apply होगा और 7 दिनों के अंदर आपके घर के पते पर भेज दिया जायेगा
इस तरिके से आप घर बैठे ही अपना Indusind Bank का ATM कार्ड को Apply कर सकेगे बिना ब्रांच जाए और बिना किसी app के द्वारा घर बैठे, अगर आपको कोई समस्या हैं तो आप हमें जरूर बताये ताकि हम आपकी सहायता कर सके.