4 साल पुराना लोन खत्म हो गया लेकिन सिबिल ख़राब है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आपने 4 साल पहले लोन लिया था लेकिन लोंन खत्म हो गया लेकिन सिबिल ख़राब है अब में क्या करू, सबसे पहले एक गहरी सांस लें, घबराये नहीं, हम आपको आपके ख़राब हुए सिबिल स्कोर को ठीक करने के लिए सारी जानकारी सांझा करेंगे,

हमारा सिबिल तभी ख़राब होता है ज़ब हमारे द्वारा कोई लोंन, emi कि पेमेंट देर से करते हैं, तो बैंक झट से सिबिल को रिपोर्ट भेजती हैं और सिबिल ख़राब हो जाता हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं कि इसको सुधारा ना जा सके,

आपका 4 साल पुराना लोन तो ख़त्म हो गया लेकिन सिबिल अभी तक ठीक नहीं हुआ, एक बार अगर सिबिल ख़राब हो जाए तो उसे दोबारा से बनाने में बहुत समय लगता हैं उसी प्रकार जिस प्रकार रिश्तो को बनाने में कई वर्ष लगते हैं लेकिन ख़राब होने में एक मिनट भी नहीं,

अब जो सिबिल आपका ख़राब हुआ पड़ा हैं, उसको ठीक करने के लिए आपको कोई Emi बनानी पड़ेगी, ज़ब आप उस Emi को समय पर पेमेंट करते रहेंगे तो आपका सिबिल स्वतः ही सिबिल बनने लगेगा, Credit card से कोई emi बनवाये और उसकी पेमेंट नियत दिनांक से पहले करते रहे, यही रिपोर्ट बैंक सिबिल को भेजेगा तो सिबिल कंपनी आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ा देगी,

और साथ में किसी भी प्रकार कि कोई इन्क्वायरी नहीं जानी चाहिए, या नए card को अप्लाई ना करें, बस समय पेमेंट करें आपका सिबिल अकरे स्वतः ही बनने लगेगा, अपनेआप का ख्याल रहे, मानसिक रूप से इसके बारे में अधिक सोचे नहीं, बस समय पर पेमेंट करते रहे,

4 साल पुराना लोन
4 साल पुराना लोन

सिबिल: मेरा सिबिल स्कोर 795 है 800 कैसे जायेगा?

और आपसे कोई व्यक्ति कहता हैं कि रातो रात आपका सिबिल बन जायेगा तो वो व्यक्ति झूठ बोल रहा हैं, किसी को भी पैसे ना सिबिल बनवाने के नाम पर, बस आपको समय पर emi का पेमेंट करना होगा आपका सिबिल बन जायेगा, कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट में जरूर पूछे.

Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *