Site icon Bank Sahayta

Online ITR file कैसे करें

क्या बिना ITR भरे Credit Card मिल सकता है
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Online ITR file कैसे करें, online itr file online, itr file kaise kare, itr file kaise kiya jata hai, itr kya hai, online itr kaise bhare

Online ITR file कैसे करें क्या आप भी इस टॉपिक को ऑनलाइन इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए आप पूरी तरह से इसके बारे में समझ जाएंगे

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अगर आप पैसे कमाते हैं तो आपको सरकार को टैक्स भी देना पड़ता है सरकार को अपने इनकम के बारे में बताने के लिए आपको ऑनलाइन itr फाइल करना पड़ता है जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि आप कितने पैसे महीने में या साल में कमाते हैं,

Online ITR file

ताकि सरकार उन पर आपसे एक निश्चित लैब के अंतर्गत टैक्स वसूली कर सके अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि आखिर में ऑनलाइन ITR फाइल कैसे करते हैं,

उसकी प्रक्रिया क्या होती है अगर आप इसके बारे कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं

ITR क्या होता है ?

(ITR) की फुल फॉर्म Income Tax Return होती है। केंद्र सरकार के द्वारा सालाना आय पर जो टैक्स लिया जाता है उसे हम लोग इनकम टैक्स कहते हैं या एक प्रकार का आवेदन पत्र होता है जिसमें आपको अपने आज संबंधित सभी प्रकार के जानकारी का विवरण देना होता है

उसके मुताबिक की सरकार आपसे टैक्स यहां पर वसूली करेगी आपसे जो भी पैसे लिए जाते हैं उन सभी पैसों का इस्तेमाल देश के विकास के लिए किया जाता है इसलिए एक भारतीय नागरिक होने के कारण आप को ईमानदारी साथ सरकार को टैक्स देना चाहिए हमारी हर व्यक्ति को अपनी आय के अनुसार ही इनकम टैक्स भरना होता है।

जब कोई भी व्यक्ति आइटीआर फॉर्म फिल अप करता है तो और उसने अधिक टैक्स अगर दे दिया है तो उसके पैसे तुरंत टैक्स विभाग के द्वारा वापस चले जाते हैं इनकम टैक्स हर वर्ष भर जाता है और जो भी कंपनी बिजनेस करती है उसे भी आरटीआई रिटर्न भरना पड़ता है

 इनकम टैक्स कई रूप में हो सकती है जैसे की – इनकम टैक्स रिटर्न ब्याज, पूँजीगत बेनिफिट, बिजनेस में बेनिफिट, इनकम सैलरी आदि सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर कोई भी कंपनी या व्यक्ति ITR file रिटर्न नहीं करती है,

तो उसे भारी जुर्माना का सामना करना पड़ता है और साथ में उसको पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है इसलिए आप कभी भी अपनी इनकम को सरकार से छुपाने की कोशिश ना करें I

Online ITR file कैसेक्या बिना ITR भरे Credit Card मिल सकता है करें

कौन-कौन फाइल कर सकता है

ITR file क्‍या लाभ होगा

ITR फ़ाइल करने के लाभ -:

ITR भरने से लोन लेने में आसानी

अपने मित्र समय पर आईटीआई फाइल करते हैं तो आपको लोन लेने में आसानी होगी क्योंकि जब आप बैंक में लोन लेने के लिए जाएंगे तो बैंक आपकी पूरी क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करेगा और अगर आपका इनकम अच्छा है और आप आरटीआई फाइल करते हैं तो लोन आपको आसानी से मिल जाएगा

बिज़नेस बढ़ाना

आईटीआई के मदद से आप अपने बिजनेस को बढ़ा भी सकते हैं क्योंकि जो व्यक्ति सही वक्त पर आरटीआई फाइल करता है तो ऐसे कंपनियों के साथ दूसरी कंपनी बिजनेस करना पसंद करती है क्योंकि उनको लगता है कि आप अपना काम ईमानदारी के साथ करते हैं इसलिए आप अपने बिजनेस को भी इसके माध्यम से बढ़ा सकते हैं इसलिए सही वक्त पर आप आईटीआई फाइल करें

आसानी से प्रॉपर्टी खरीद सकते है

तो दोस्तों अगर आप प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना पसंद करते है तो भी आपको आईटीआर भरनी चाहिए क्योंकि अगर आप कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हो तो उसके लिए आपको अधिक पेसो की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आपको बैंक की आवश्यकता पढ़ती है और अगर आप बैंक से अधिक पैसे निकलते हो तो इनकम टैक्स आपके पास राइड भी कर सकती है,

परन्तु अगर आप आईटीआर भटरते है तो आपके हर किसी पैसे की जानकारी इनकम टैक्स वालो को रहेगी जिससे की आपको अधिक पैसे लाने या देने में कोई परेशानी की बात नहीं होगी।

बड़ा बीमा करवाने में आसानी

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बड़ी कम्पनिया बीमा करने के लिए आईटीआर मांगती है और जब वह आपकी आईटीआर देखेंगे तो वह अधिक से अधिक बीमा देने का प्रयास करेंगे।

आईटीआर की मदद से वीसा मिलने में भी आसानी होती है।

आईटीआर एड्रेस प्रूफ के भी काम आता है

आईटीआर क्यों फाइल करना चाहिए?

पेनल्टी से बचने के लिए

यदि आप आईटीआर नहीं भरते हैं तो आप पर 5,000 रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है। कैलाबार इनकम टैक्स 1961 अधिनियम के अनुसार अगर आप आईटीआई फाइल नहीं करते हैं तो आप उसे जुर्माना के साथ ब्याज भी बस में जा सकता है

कानूनी कार्रवाई

सही वक्त पर अगर आप आइटीआर फाइल नहीं करते हैं तो आपको कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है और कई मामलों में तो आप को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है इसलिए अगर आप कानूनी कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो आप सही वक्त पर आईटीआर फाइल कर दे

लोन अप्रूवल

यदि आपने पहले हमेशा समय पर आईटीआर फाइल किया है तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है। 

वीजा

जब आप वीजा के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको दूतावास में आईटीआई हिस्ट्री सबमिट करने के लिए कहा जाता है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको वीजा मिलने में समस्या हो सकती है

Rupay Credit Card को Upi से लिंक कैसे करे ?

ITR file कैसे करेंगे

फिर “Filling Type” में जाकर 139(1)- Original Return सलेक्ट करें और फिर अपनी कैटेगरी के आधार पर वह “ITR FORM” सलेक्ट करें जिसे आप फाइल करना चाहते हैं।