बचत खाते में बैलेंस मेन्टेन ना हो तो क्या लोन खाता में जुड़ जायेगा, अगर आपका भी सवाल यह है कि अगर मैं अपने बचत खाते में या किसी प्राइवेट बैंक के बचत खाते में पर्याप्त बैलेंस ना रखूं, जो बैंक ने मेंटेन करने को कहा है अगर मैं उतना बैलेंस ना रखूं तो जो चार्ज लगने वाले हैं अगर वह अधिक हो जाए तो क्या मेरे ऊपर कोई लोन चालू हो सकता है, इसका जवाब हम बड़े ही आसानी से आपको हम बताने वाले हैं,
आपने सुना होगा कि प्राइवेट बैंकों के अंदर हमें एक एवरेज मंथली बैलेंस करके बैलेंस रखना पड़ता है अगर वह बैलेंस हम ना रखें तो हमारे अकाउंट में चार्ज लगने शुरू हो जाते हैं वह बैलेंस – पर आपके अकाउंट में होता जाएगा, और अगर आप एक से 2 साल के अंदर उस खाते की kyc नहीं करते हैं तो वह खाता धीरे-धीरे जैसे-जैसे समय गुजरेगा वह खाता बंद हो जाएगा,
लेकिन कुछ बैंकों के अंदर यह प्रावधान भी है जैसे कि भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई के अंदर कि अगर मेरे खाते में किसी भी प्रकार से कोई बैलेंस – पर है तो वहां पर बैंक लोन अकाउंट खोल देता है, आपके ऊपर लोन चढ़ जाता हैं, उसका लोन खाता अलग से Yono app में दिखाई देता है.
अनुभव 01 – मेरे एक स्टेट बैंक अकाउंट के अंदर कुछ 400 से ₹500 – हो गया था उसके बाद मेरे खाते पर hold लगा दिया गया (kyc ना होने के दौरान) तो इस दौरान मेरे खाते में एक लोन अकाउंट भी खोल दिया गया था उसे लोन अकाउंट में -500 दिखाई दे रहे थे, ज़ब मेने अपने खाते से hold हटवाया और पैसे जमा किये तो वो लोन खाता बंद हो गया था.
अनुभव 02 – एक बार मेरे प्राइवेट बैंक के 5000 AMB वाले खाते में पैसे मेन्टेन ना होने पर और kyc ना होने से मेरा खाता बंद हो चुका है, किसी भी प्रकार का कोई लोन खाता नहीं खोला गया था.
Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े –
- Kotak Mahindra Bank Ban Removed by Rbi | कोटक बैंक के ऊपर से Rbi ने हटाया बैन
- Bob Account Kyc Online | Bob खाते की केवाईसी कैसे करे ?
- Sbi खाते में ऑनलाइन Address कैसे बदले ? | How to Change Address in Sbi Account
- बैंक से पैसे कैसे निकाले ?
- आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?
- ATM QR Code UPI Withdrawal: अब बिना डेबिट कार्ड एटीएम द्वारा QR Code स्कैन करके निकलेंगे पैसे
- बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें 2024
- बैंक ऑफ़ इंडिया kyc फॉर्म कैसे भरे 2024