Sbi मे Account कितने प्रकार के होते है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sbi मे Account कितने प्रकार के होते है दोस्तों आज कि बड़ती टेक्नोलॉजी कि दुनिया मे Banking को पूर्णतः Technical कर दिया है, आज हम जानेगे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया Sbi मे Account कितने प्रकार के होते है आइए जानते हैं,

 दोस्तों ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से वीडियो केवाईसी के द्वारा खाता खोलने की सुविधा लॉकडाउन से शुरू हो चुकी थी जैसे ही लॉकडाउन लगा था तो बैंक सारी बंद थी और लोग अपना बैंक खाता नहीं खोल पा रहे थे,

तो इसी समस्या को मद्देनजर रखते हुए आरबीआई ने ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान की सभी बैंकों के लिए नोटिस जारी किया तो उसके बाद अब हम आसानी से घर बैठे मोबाइल से अपना किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं,

हालांकि सभी बैंक इस तरीके की सेवा अब देने लगे हैं कि ऑनलाइन खाता आप घर बैठे खोल सकते हैं वीडियो केवाईसी के माध्यम से आइए जानते हैं कि हम कैसे स्टेट बैंक के अंदर ऑनलाइन खाता खोल सकेंगे, लेकिन हम खाता खोलने से पहले खातो के बारे मे जानेंगे,

Sbi मे Account कितने प्रकार के होते है ?

दोस्तों स्टेट बैंक में खाता खोलने से पहले हम जानेंगे कि आखिर एसबीआई में हम कितने प्रकार के खातों को खोल सकते हैं या फिर स्टेट बैंक कितने प्रकार के खाता खोलने की सुविधा हमें देता है,

सबसे पहले स्टेट बैंक के खातों के प्रकार के बारे में जानते हैं, sbi मे अकाउंट के अंदर हम किस किस तरीके से अकाउंट खोल सकते हैं

Sbi मे Savings Account के प्रकार

वैसे तो Sbi मे Account 4 प्रकार के होते है,

  1. बचत खाता (savings Account)
  2. चालू खाता (Current Account)
  3. आवर्ती जमा खाता (recurring Deposit Account)
  4. सावधि जमा खाता (fixed deposit account)

आइये जानते इन सभी खातो के बारे मे विस्तार से –

बचत खाता Savings Account क्या है ?

जैसे कि इसके नाम से मालूम हो रहा है कि बचत खाता, मतलब कि बचाया हुआ पैसा इस खाते मे लोग जमा करते है, इस प्रकार के खाते मे ब्याज भी मिलता है, आप ज़ब चाहे खाते मे से पैसे निकाल सकते है, अब Sbi मे Savings Account के भी कई प्रकार होते है

Sbi मे Savings Account के प्रकार –

  1. Basic Savings Bank Deposit Account,
  2. Basic Savings Bank Deposit Small Account,
  3. Savings Bank Account,
  4. Savings Account For Minor,
  5. Savings Plus Account,
  6. Insta Plus Savings Account, (online)

चालू खाता क्या है ?

चालू खाता किसी उद्द्योगपति, व्यापार, फर्म, company के लिए होता है, और जैसे कि इसके नाम से मालूम कि चालू खाता, मतलब हमेशा हमेशा इस प्रकार के खातो मे पैसे आते जाते रहते है, इस खाते मे कोई लिमिट नहीं रहती है,

आप ज़ब जितना पैसा निकलवाना चाहते है उतना निकलवा सकते है और डाल सकते है, इसमें कोई सीमा नहीं है, आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है.

डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बीमा कैसे क्लेम करें

आवर्ती जमा खाता (RD) खाता क्या है ?

इस प्रकार के खाते मे कोई निश्चित रुपए डालने पड़ते है, इसमें ब्याज अधिक मिलता है, इस खाते मे हर महीने एक निश्चित राशि जमा करवानी होती है, आप उस पैसे को बाद मे निकाल भी सकते है.

सावधि जमा खाता या Fixed Deposit क्या है ?

इन खातो मे भी एक निश्चित समय तक राशि जमा करवानी होती है, इसे हम FD भी कहते है, आपको एक बड़ी राशि जैसे 1 लाख रुपए जमा करवाना होता है उसके बाद आपको तय करना होता है कितने दिन तक इसको रखना,

जैसे कि अगर 5 साल के लिए रखना है तो आप 5 साल बाद पैसे को निकाल सकते है और साथ मे ब्याज भी दिया जायेगा

Sbi मे Savings Account के प्रकार

  1. Basic Savings Bank Deposit Account,
  2. Basic Savings Bank Deposit Small Account,
  3. Savings Bank Account,
  4. Savings Account For Minor,
  5. Savings Plus Account,
  6. Insta Plus Savings Account, (online)

Basic Savings Bank Deposit Account क्या है इसके फीचर्स ?

इस खाते को कोई भी भारतीय खुलवा सकता है, इसको खुलवाने के लिए वैलिड KYC Document कि जरूरत होती है,

सुविधाएं

  • किसी भी Branch मे खुलवा सकते है,
  • कोई भी minimum balance रखने कि जरूरत नहीं है,
  • कोई Upper limit नहीं है, कितना भी पैसा आप रख सकते है,
  • इसके chaq back नहीं मिलती है,
  • पैसे निकालने के लिए digital wallet, ATM, Withdrawal Form से भी पैसे निकाल सकते है.
  • Rupay डेबिट कार्ड मिलता है,

Basic Savings Bank Deposit Small Account क्या है इसके फीचर्स ?

इस खाते को आप बिना KYC से खोल सकते है, 18 साल से अधिक आयु का कोई भी इंसान खुलवा सकता है, इस खाते पर कई प्रतिबन्ध भी होते है, kyc document से इस खाते को General खाते मे बदला जा सकता है.

सुविधाएं

  • लगभग सभी branch मे खुलवाया जा सकता है,
  • कोई minimum balance रखने कि जरूरत नहीं है,
  • अगर kyc दस्तावेज जमा नहीं किये है तो 50,000 से ज्यादा नहीं रख सकते है, अगर kyc doc. दिए है तो कोई limit नहीं होंगी.
  • Branch और ATM से पैसे निकाल सकते है,
  • Rupay डेबिट कार्ड मिलता है,
  • Internet banking मे Full limit नहीं मिलती है

Savings Bank Account क्या है फीचर्स ?

यह खाता कोई भी खुलवा सकता है, लेकिन kyc document होना चाहिए, इस खाते मे सब तरिके कि बैंकिंग सुविधाएं होती है, अधिकतर लोगो के sbi मे यही खाता होता है, 

सुविधाएं

  • 0 balance रख सकते है,
  • कोई अधिक limit नहीं है,
  • Free cheque book,
  • Mobile बैंकिंग मिलती है,
  • Internet बैंकिंग मिलती है, full
  • Nomination कर सकते है,
  • एक branch से दूसरे branch मे खाते को transfer कर सकते है,
  • Missed call सुविधा मिलती है,
  • ATM, FD, PPF, आदि मिलते है,
  • International लेन देन कर सकते है

Savings Account For Minor क्या है फीचर्स ?

यह खाता अवयस्को के लिए है, यह खाता बच्चों के लिए है, यह पूर्णतः छोटे छोटे बच्चो के लिए है, इसमें भी Sbi 2 तरिके के Account देता है,

1 – ‘Pahla kadam’ जो कि 10 साल से कम बच्चो के लिए है

2 – pehli udaan जो कि 18 से कम और 10 बर्ष से ज्यादा कि उम्र वालो के लिए है

सुविधाये pahla kadam

  • 0 balance रख सकते है,
  • अधिकतम 10 लाख रुपय रख सकते है,
  • Cheque book भी मिलती है (Gordian के लिए)
  • Photo ATM डेबिट कार्ड मिलता है,
  • Mobile बैंकिंग limited मिलती है, 2000 कि limit क साथ,
  • Internet बैंकिंग से transaction 5000 तक कर सकते है,

सुविधाएं Pehli udaan

  • Monthly Average Balance 0 है,
  • अधिकतम balance 10 लाख रुपए है,
  • Chaq book मिलती है, (minor को अगर sign कर सकता है)
  • Photo ATM डेबिट कार्ड मिलता है,
  • Mobile बैंकिंग limited मिलती है, 2000 कि limit के साथ,
  • Internet बैंकिंग से transaction 5000 तक कर सकते है,

Savings Plus Account क्या है फीचर्स ?

यह bank खाता MODs (multi option deposit Scheme) से जुडा रहता है, जिसमे निर्धारित सीमा से अधिक धनराशि होने पर अपनेआप ही 1000 रूपये के Multiple Term Deposit खोल दीं जाती है, सब तरिके कि सेवाएं मिलती है,

सुविधाएं

  • सभी facility मिलती है,
  • Term डिपाजिट,
  • खाते मे 35,000 ₹ से ज्यादा होने पर Term डिपाजिट हो जाता है,
  • Minimum Amount MOD 10,000 रूपये,
  • Deposit Period 1-5 साल,
  • Net बैंकिंग,
  • Sms अलर्ट,
  • ATM कार्ड,
  • Fd, rd, overdraft आदि कि सुविधाएं मिलती है,

Insta Plus Savings Account क्या है सुविधाएं

यह एक ऐसा खाता है जिसको आप Online YONO app से Open किया जा सकता है, यह Normal Savings Account के जैसे ही है, आप घर बैठे भी खोल सकते है, अब यहाँ पर भी 2 प्रकार के खाते खोले जाते है,

1 – Insta Plus Savings Account,

2 – Insta Savings Account.

क्र.insta Plus Savings AccountInsta Savings Account
1full Kyc Account होता हैlimited Kyc Account है,
2video call से Verification होता है,कोई video call नहीं होती है.
3Paperless account openbranch जाना पड़ता है,
4आधार + pan कार्ड चाहिएआधार काकार्ड और pan कार्ड
5Single Account है no jointयह भी single है no joint
6Nomination YesNomination Yes
7पासबुक नहीं मिलती हैपासबुक मिलती है
8Average Balance 0 रख सकते हैAverage Balance 0 रख सकते है
9Maximum balance पर No LimitMaximum balance 1 लाख
10Basic Rupay डेबिट कार्ड मिलता है,Basic Rupay डेबिट कार्ड मिलता है,
Insta Plus Savings Account और Insta SavingsAccount के फीचर्स

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *