Sbi खाते मे नॉमिनी कैसे जोड़े

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sbi खाते मे नॉमिनी कैसे जोड़े या बदले दोस्तों State Bank के खाते मे नॉमिनी को घर बैठे आप कैसे जोड़ सकते है, आज हम इसी के बारे मे बताने वाले है, आपको Bank Branch जाने कि जरुरत भी नहीं है,

बिना Bank Branch जाए आप घर बैठे Sbi के खाते मे नॉमिनी जोड़ सकते है,

नॉमिनी क्या है ?

दोस्तों जब आपकी मृत्यु हो जाए तो उसके बाद आपका bank खाता कौन संभालेगा, इसको नॉमिनी कहते है, आपकी बाद इस खाते को कौन मैनेज करेगा, इस खाते मे जो पैसे है वो वहीं ब्यक्ति निकाल पायेगा जो इस खाते मे नॉमिनी होगा

Sbi खाते मे नॉमिनी कैसे जोड़े

  • Yono Lite Sbi App को download करें,
  • Services पर Click करें,
Sbi खाते मे नॉमिनी कैसे जोड़े
Sbi खाते मे नॉमिनी कैसे जोड़े
  • Online Nomination पर click करें,
Sbi खाते मे नॉमिनी कैसे जोड़े
Sbi खाते मे नॉमिनी कैसे जोड़े
  • Account चुने,
Sbi Kiosk खाते कि लिमिट कैसे बढ़ाये
Sbi खाते मे नॉमिनी कैसे जोड़े
  • Transaction Account पर Click करें,
  • खाते को चुने,
  • Register Nomination पर click करें,
  • नॉमिनी का नाम डाले,
  • Date of birth डाले,
  • नॉमिनी का पता डाले,
  • नॉमिनी का Relation का चयन करें,
  • Submit करें,
  • Confirm करें,
  • OTP डाले,
  • Submit करें,
  • नॉमिनी आपकी खाते से जुड़ जाएगा.

 तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने स्टेट बैंक के खाते के अंदर आप नॉमिनी को जोड़ सकते हैं, आप घर बैठे ही Yono Lite Sbi के द्वारा ही यह काम कर सकते हैं आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है बैंक में लाइन में लगने की भी जरूरत नहीं है,

अन्य पड़े – Sbi Kiosk खाते कि लिमिट कैसे बढ़ाये

 दोस्तों भगवान् ना करे कि आपके साथ में कुछ समस्या आए अगर आपके साथ में कुछ समस्या आती है या फिर आप की मृत्यु हो जाती है, आपके साथ में अगर ऐसा कुछ होता है तो आपका अकाउंट किसके नाम होगा तो वहां पर आपको नॉमिनी डालना पड़ता है,

जब आपके साथ में इस तरह की घटना होती है उसके बाद आपका बैंक खाता कौन चलाएगा उसके पैसे को कौन मैनेज करेगा आदि तो इसके लिए आपको नॉमिनी जोड़ना पड़ता है अपने बैंक खाते से, और Sbi मे आप आसानी से नॉमिनी जोड़ सकते है.

 नॉमिनी में आप अपने पिताजी माताजी बहन या अपने परिवार में किसी भी सदस्य के नाम पर नॉमिनी कर सकते हैं या फिर अपने खाते को नॉमिनी में जोड़ सकते हैं.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *