Sbi Kiosk खाते कि लिमिट कैसे बढ़ाये, हम सभी जानते हैं कि अगर आपके पास में कोई Sbi Kiosk बैंक का खाता है और आप उस खाते की लिमिट बढ़ाना चाहते हैं मतलब कि आप के खाते में पैसा आ सकता है,
लेकिन आप महीने में सिर्फ ₹10,000 ही निकाल पाते हैं तो इस समस्या का समाधान आपको मैं आज बताने वाला हूं आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है,
Sbi Kiosk खाते कि लिमिट कैसे बढ़ाये
Sbi-kiosk के खाते के अंदर यह समस्या कई बार इसलिए भी आती है कि जब आप 18 साल से कम थे तब आपका खाता खुला था तो यह समस्या आ सकती है और दूसरी बात यह हो सकती है कि जब आप 18 साल से बाद में आपने खाता खुलवाया है तो Sbi Kiosk खाते से आप 10,000/day ही निकाल सकते है,
तो इस समस्या के समाधान के लिए आपको अगर अपना खाता तब खुलवाया था जब आप 18 साल से ज्यादा थे तो उसके समाधान के लिए आपको अपने स्टेट बैंक की मैन ब्रांच में जाना है और आपको मेजर का फॉर्म भरना है आप बैंक से संपर्क भी कर सकते है, तो आपकी लिमिट बड़के 10 हज़ार/day हो जाएगी,
अगर आपने 18 साल के बाद में यह खाता खुलवाया है तो फिर भी आप सोच रहे हैं कि उसकी लिमिट बड़ जाए तो आप एक प्रयास कर सकते हैं अपनी मेन स्टेट बैंक की ब्रांच में जाकर वहां पर आप बोल सकते हैं,
कि मुझे अपने खाते की लिमिट बड़वानी है हालांकि हो सकता है कि प्रोडक्ट Key को बदलकर ऐसा कर भी दें लेकिन कई बार ऐसा होता नहीं है क्योंकि यह जो खाता है वह छोटा खाता है छोटी बैंक का खाता है,
इस खाता का फीचर भी यही है कि इसके अंदर जो लिमिट मिलती है वही हमें देखने को मिलती है हम इसकी लिमिट को बनवाने का आवेदन नहीं कर सकते हैं, लेकिन लिमिट बढ़ती नहीं है,
तो इसका समाधान सिर्फ यही है कि आप उस खाता को बंद कराएं और अपना नया खाता खुलवाएं मेन ब्रांच में, अगर आपका किसी पुराने खाते में कोई सरकारी पैसा आ रहा है तो अभी इस खाते को बंद ना करवाएं बल्कि दूसरे बैंक में कोई बड़ा खाता खुलवा ले,
अगर कोई स्कालरशिप आती है या फिर कोई और सरकारी पैसा आता है तो इस खाते को बंद कराने का कोई भी फायदा नहीं है इससे हमें ही नुकसान होगा हमारा पैसा फिर इस खाते में नहीं आ पाएगा इसलिए अभी इसको बंद ना कराएं,
अन्य पड़े – Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले
Sbi Kiosk Bank खाता Deposit लिमिट कैसे बढ़ाये
स्टेट बैंक Kiosk का खाता है वह सरकारी योजना से सीधे जुड़ा था और बहुत सारे लोगों के पैसे इसी खाते में आ रहे थी/है लेकिन इस खाते की यह समस्या थी कि इस खाते से आप ज्यादा लेने देन नहीं कर सकते हैं यह खाता गरीब लोगों को ध्यान में रखकर खुलवाएं जा रहे थे.
और इस खाते में सरकारी पैसा भी आता था, इस खाते से सरकारी योजना में लाभ भी मिल रहे थे, लेकिन अब समस्या होती है जब हमारे खाते में पैसा तो है लेकिन हम उसको महीने में सिर्फ ₹10,000 ही निकाल सकते हैं,
या फिर 1 दिन में हम सिर्फ ₹10,000 ही निकाल सकते हैं तो यह एक अलग समस्या थी और इस समस्या का समाधान तो हालांकि आपको बड़ी बैंक से ही मिलेगा जो आपके नजदीक में स्टेट बैंक की होम ब्रांच है,
कई बार बैंक ऑफिसर क्या करते हैं कि आपके खाते की प्रोडक्ट key को बदल देते हैं तो कई बार आपके खाते की लिमिट है थोड़ी बहुत बड़ भी जाती है, और हो सकता है कि आपका खाता तो वही रहता है लेकिन आपको पासबुक मेन ब्रांच की मिल जाती है, लेकिन पूर्ण तरीके से आपका खाता बड़े रूप मे नहीं होता है,
इसका समाधान सिर्फ एक ही है कि आप अपने इस खाते को बंद कराएं और आप अपना मुख्य ब्रांच में नया खाता खुलवाएं, तभी खाते कि लिमिट कि समस्या से निजात मिल सकती है.
Sbi Kiosk Bank खाते के फीचर्स
- कम balance रखने पर कोई फीस नहीं लगती,
- अधिक से अधिक 50,000 रख सकते है *,
- 3 Free Transaction कर सकते है,
- एक दिन मे 10,000 ₹ निकाल सकते है,*
- Free Rupay डेबिट कार्ड मिलता है,
- Cheque Book नहीं मिलती है,
यह जानकारी तो है 18 साल के बाद में अगर आप है, Kiosk बैंक में खाता करवाते हैं उसकी लेकिन जो व्यक्ति 18 साल से कम है और Kiosk बैंक में खाता है तो वहां पर सिर्फ 1 महीने में सिर्फ ₹10,000 ही निकाल सकता है इससे ज्यादा नहीं निकाल सकता.