Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले? Sbi ने OTP वाला विकल्प Sbi ने हटा दिया, Why Sbi Remover OTP Option For Update Mobile Number From Internet Banking,

दोस्तों Sbi के नए अपडेट के अनुसार State Bank ने कहा है कि अब हम घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा को बंद कर रहे हैं और,

हम आज हम जानेंगे कि अब हम कैसे State Bank के खाते से हम अपना Mobile Number कैसे बदलेंगे, हालांकि अभी भी आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है एक विकल्प State Bank ने दिया है कस्टमर के लिए जिससे आप अपना Mobile Number बदल सकते हैं अपने खाते से.

 हालांकि स्टेट बैंक ने OTP वाला विकल्प Sbi ने हटा दिया है अब आप बैंक ब्रांच और ATM से अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं खाते से,

Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?

Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले
  • Profile पर Click करे,
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले
  • My Profile पर Click करे,
  • Profile Password डाले,
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?
Profile Password डाले
  • Scroll करे,
  • Change Mobile Number Domestic Only पर click करे,
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?
Change Mobile Number Domestic Only पर click करे,
  • नया Mobile Number डाले,
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले
Mobile Number डाले
  • फिरसे डाले,
  • Submit पर Click करे,
  • IRATA पर Click करे,
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?
IRATA पर Click करे
  • Proceed पर Click करे,
  • Account Number Select करे ओर Proceed पर Click करे,
  • ATM Card को Select करे ओर Continue पर Click करे,
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?
Select डेबिट card
  • Debit Card का Detail डाले,
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?
डेबिट card जानकारी डाले
  • जैसे कि डेबिट Card होल्डर का नाम, Pin आदि,
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?
Enter detail
  • Process पर click करे,
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?
Success
  • अब Sbi कि ATM मशीन मे जाए,
  • उसी डेबिट Card को ATM मे लगाए जिस खाते का Mobile Number आप बदल रहे है, ओर Pin डाले,
  • ATM मे “Service” पर Click करे,
  • Others पर Click करे,
  • Internet Banking Request Approval को चुने,
  • अब 10 अंको का Reference Number डाले जो Message मे मिला है,
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?
IRATA Number
  • अब Confirm पर Click करे,
  • आपका Mobile Number सफलतापूर्वक बदल गया है.
Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?
Process

 तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने स्टेट बैंक के खाते में मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं,

 हालांकि अभी आप OTP के द्वारा अपने मोबाइल नंबर को नहीं बदल सकते हैं क्योंकि OTP वाला विकल्प स्टेट बैंक ने हटा दिया है इंटरनेट बैंकिंग से,

अब आप सिर्फ दो तरीकों से अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं पहला है ATM Machine से, दूसरा बैंक ब्रांच में जाकर.

अन्य पड़े – PNB Aadhar Link Online कैसे करें ?

Auto Sweep क्या है ?

OTP वाला विकल्प क्यों हटाया State bank ने ?

दोस्तों अब अगर बात करी जाए कि State Bank ने OTP वाले विकल्प को क्यों हटा दिया है क्योंकि लाखों लोग अपने घर बैठे OTP के द्वारा मोबाइल नंबर को खाते से बदल देते थे लेकिन अब यह विकल्प स्टेट बैंक ने हटा दिया है ऐसा क्यों ?

Sbi के खाते से Mobile Number कैसे बदले ?
Official Update From Sbi OTP Option Internet Banking

दोस्तों इस पर स्टेट बैंक ने अभी खोल कर तो कुछ नहीं कहा है लेकिन स्टेट बैंक कहता है कि अब ओटीपी का विकल्प आपको नहीं दिया जाएगा,

मेरे ख्याल से हो सकता है कि इससे फ्रॉड और थोड़ा कम होगा, क्योंकि सबसे ज्यादा OTP वाले विकल्प का ही उपयोग किया जा रहा था कस्टमर्स के द्वारा यह एक सबसे सरल तरीका था लेकिन अब स्टेट बैंक ने इसको थोड़ा और कठिन कर दिया है.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *