Site icon Bank Sahayta

Card to Card Credit Card Apply कैसे करें

Card to Card Credit Card Apply कैसे करें ?
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Card to Card Credit Card Apply कैसे करें ? नमस्कार दोस्तों हमारी इस वेबसाइट में आपका आने के लिए धन्यवाद दोस्तों हम इस वेबसाइट के माध्यम से जानेगे की Card to Card कैसे अप्लाई करते हैं, दोस्तों कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम Card to Card apply करने जाते हो और हमारा कार्ड रिजेक्ट हो जाता है, साथियों अगर आपको इसके बारे में पता है,

तो ठीक है अगर नहीं पता है तो इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको Card 2 Card कैसे बनाते हैं यह सिखाएंगे इसके कारण क्या है terms and conditions क्या है, सब बताएंगे अगर साथियों आप इस वेबसाइट के माध्यम से कार्ड बनाना सीखेंगे तो आपका कार्ड जल्दी ही बन जाएगा और रिजेक्ट नहीं होगा.

Card to Card Credit Card Apply कैसे करें ?

दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते है पहले पॉइंट की तो सबसे पहला पॉइंट क्या है जो सबसे पहला पॉइंट है, वो है Credit Score आपको अपना क्रेडिट स्कोर चेक करना चाहिए 750+ है या नहीं अगर 1 या 2 पॉइंट निचे है तो Bank configure कर लेता है कोई problem नहीं आएगी क्रेडिट स्कोर के अंदर कोई डिफेक्ट तो नहीं है,

 यह जरूर चेक कर ले अगर डिफेक्ट होगा तो आपका क्रेडिट कार्ड 100% रिजेक्ट जरूर होगा डिफेक्ट का मतलब यह है की अपने पिछले 6 महीने या 1 साल के अंदर कोई पेमेंट मिस ना की हो अगर Minimum due किया है जो आपका क्रेडिट कार्ड है या कोई दूसरा क्रेडिट कार्ड है उससे minimum due pay किया है,

1 या 2 महीने तो उससे को problem नहीं है अगर अपने payment ही मिस की है या 1, 2 महीने गेफ करके payment ली है तो उससे आपको problem आ सकती है पहले आप चेक करले उसके बाद अप्लाई करें.

Card to Card Credit Card Apply कब करें ? Timing

 दोस्तों नेक्स्ट पॉइंट में आता है कि पिछले 6 महीने में आपने कोई क्रेडिट कार्ड किसी भी माध्यम से अप्लाई ना किया हो चाहे वह ऑनलाइन, हो ऑफलाइन हो या बैंक की वेबसाइट हो या थर्ड पार्टी कोई भी एप्लीकेशन हो किसी भी माध्यम से कार्ड अप्लाई ना किया हो तो आप 100% कार्ड apply करने के लिए एलिजिबल है.

Card to Card Credit Card Apply Pin Code

दोस्तों नेक्स्ट आ जाता है पिन कोड, पिन कोड शायद आपको चेक करने की जरूरत ना पड़े अगर आपके पास all ready क्रेडिट कार्ड है तो आपको पिनकोड चेक करने की जरूरत नहीं है अगर फिर भी आपको कंफ्यूजन है अगर आप मेट्रो सिटी में नहीं रहते या फिर किसी बड़े शहर में नहीं रहते हैं या कोई छोटे कस्बे में रहते हैं,

 जहां आपको लगता है आपका बैंक आपका पिन कोड ब्लॉक कर सकती है तो आप कस्टमर केयर पर बात कर सकते हैं या ब्रांच जाकर बात कर सकते हैं अगर ब्लॉक है तो आप अप्लाई ना करें अगर नहीं है तो आप apply कर सकते है.

Card to Card Credit Card Apply कैसे करें

Credit Limit ?

 दोस्तों नेक्स्ट जो पॉइंट आता है वह क्रेडिट लिमिट का आता है आपके पास जो क्रेडिट कार्ड है जिस क्रेडिट कार्ड से आप कार्ड 2 कार्ड अप्लाई करोगे उस कार्ड की लिमिट कितनी है यह देखना आपको बहुत जरूरी है अगर कम है तो आप ऑफिस सेक्शन में जाकर चेक कर लीजिए कि आपको कोई ऑफर आया है,

या नहीं अगर आया हुआ है तो आप उसकी लिमिट इंक्रीज कर ले उसके बाद अगर आप कार्ड अप्लाई करोगे तो आपको ज्यादा लिमिट भी मिलेगी और आपका कार्ड जल्दी ही approve भी होगा.

Axis Bank Neo Credit Card Apply कैसे करें

Bank Selection

 दोस्तों नेक्स्ट जो पॉइंट आता है वह है आपको बैंक सेलेक्ट करना है बैंक सिलेक्ट करने का मतलब यह है कि अगर आपके कार्ड की लिमिट 30,000 है तो आप sbi सिलेक्ट कर सकते हैं अगर आपके कार्ड की लिमिट 70 से 80 हजार है तो indusind bank select सकते है axis bank select कर सकते है,

आप यह चेक करें कि आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है और कुछ लिमिट के बिहाव में आपको कौन सा बैंक क्रेडिट कार्ड दे रहा है सब बैंक का जो क्रेडिट होता है वो अलग अलग होता है कौन सा कार्ड आप ले रहे हैं,

और Card to Card अप्लाई करने में कितनी लिमिट की रिक्वायरमेंट है यह आप कस्टमर केयर पर फोन लगा कर पूछ सकते है अगर आप मैच करते हो Eligibility को तो आप बेफिक्र होकर कार्ड अप्लाई कर सकते हैं.

Card validity

दोस्तो नेक्स्ट जो आता है वह कार्ड की वैलिडिटी अगर आप  Card to Card अप्लाई करते हैं तो आपको एक क्रेडिट कार्ड का फोटो भी देना पड़ेगा जो आपके पास क्रेडिट कार्ड है उसकी फ्रंट कॉपी भी देनी पड़ेगी उसमें पूछा करते हैं वैलिडिटी की आपका कार्ड कितना पुराना है अगर 6 महीने पुराना है तो आप एलिजिबल है,

 अगर 1 साल पुराना है तो आप सुपर एलिजिबल है आपका 100% कार्ड बनेगा तो जितना पुराना आपका कार्ड होगा उस कार्ड से आप Card to Card अप्लाई करेंगे तो ज्यादा अच्छा है.

Card to Card Credit Card Apply कैसे करें

Card to Card Credit Card Apply Card Utilization

 दोस्तों आपके पास जो एग्जिटिंग क्रेडिट कार्ड है जिस क्रेडिट कार्ड से आप कार्ड 2 कार्ड अप्लाई कर रहे हो उस क्रेडिट कार्ड को आपने यूज कितना किया है मान के चलो आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 1 लाख रूपए है और आपने उसका यूज़ 80 हजार रुपए कर दिया मतलब उसकी लिमिट 80 हजार रुपए खर्च कर दी आपके पास 20 हजार की लिमिट रुपए बची हुई है,

 लिमिट 20 हजार रुपए फिर आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करोगे तो कैसे approve होगा आप 20 हजार की लिमिट के साथ क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर रहे हो तो ऐसे approve नहीं होगा मैं यह नहीं कह रहा हूं की आपका कार्ड 100% decline हो जाएगा कुछ केस में बैंक पर डिपेंड करता है,

आपको शायद approve करके दे दे लेकिन उसमें 80 या 90 चांस जैसे हो जाते हैं कि आपको कार्ड मिलेगा ही नहीं आपका कार्ड decline हो जाएगा तो यह चेक जरूर करें अगर आपकी लिमिट 1लाख रुपए है तो आपने उसमे 10 हजार या 20 हजार लिमिट यूज की है तो बाकी जो बचे 70 हजार हैं,

 उसमें आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करोगे और आपको जो सामने से क्रेडिट कार्ड मिलेगा जिस क्रेडिट कार्ड को आप लेना चाहते हो उसकी लिमिट भी आपको हाई मिलने के चांस है  जितनी लिमिट कम होगी उतनी ही लिमिट आपको सामने से मिलती है यह बहुत केसों में देखा गया है मेरा यह खुद का मानना है,

मैंने खुद जितने भी कार्ड कार्ड2 कार्ड अप्लाई किए हैं वो क्रेडिट कार्ड किसी में हाई लिमिट और कम लिमिट मिली है वह इसी problem की वजह से मिली है कि जितने क्रेडिट कार्ड की लिमिट जो बाकी है कभी मैंने कब में कर दी कभी ज्यादा मत कर दी उसी हिसाब से बैंक ने मुझे लिमिट दी सभी क्रेडिट कार्ड जितने भी अभी मेरे पास क्रेडिट कार्ड है 10-12 क्रेडिट कार्ड है,

सारे मैंने कार्ड 2कार्ड अप्लाई किए हैं कोई भी काट मैंने इनकम पुरूफ़ या सैलरी स्लिप देकर नहीं किया सब कार्ड 2 कार्ड ही अप्लाई किए हैं यह सारे पॉइंट जाने के बाद आपको यह जरूर जानना चाहिए कि आपको कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहिए या ऑफलाइन अप्लाई करना चाहिए,

पहले तो ऑफलाइन अप्लाई होता ऑफलाइन अप्लाई नहीं होता था कुछ ऐसे बैंक आ गए हैं जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा आईडीएफसी बैंक कुछ और बैंक है आप उनकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं मैं आपको यही बताऊंगा कि आप उनकी वेबसाइट पर जाकर देखें मैं आपको सलाह यही दूंगा कि आप ऑफलाइन ही अप्लाई करें तो ज्यादा अच्छी बात है क्योंकि,

Card to Card Credit Card Apply

ऑफलाइन में जो उनका एजेंट होगा अगर आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट  कम भी होगी तो हेराफेरी करके लिमिट बढ़ाकर approve करा देते हैं अगर आप ऑफलाइन अप्लाई करोगे तो आपके बैंक का एजेंट है कमीशन की लालच में आपका कार्ड जल्दी ही approve कर देगा कार्ड 2 कार्ड अगर आपके पास प्रॉपर डॉक्यूमेंट है,

अगर आप कार्ड 2 कार्ड अप्लाई नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ही अप्लाई करें आप एजेंट के चक्कर में ना पड़े बहुत ज्यादा बेहतर रहेगा लेकिन अगर आप कार्ड 2 कार्ड करना चाहते हैं तो बैंक में जाकर करें यह ज्यादा अच्छा रहेगा.

 तो दोस्तों आशा करता हूं आपको यह वेबसाइट अच्छी लगी होगी आपका इस वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद और ऐसी ही इंटरेस्टिंग वेबसाइट हम आपके लिए लेकर आते रहेंगे