Site icon Bank Sahayta

सिबिल में गलत Address को सही कैसे करें

Cibil adress change kaise kare
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सिबिल में गलत Address को सही कैसे करें, आज के समय में सिबिल स्कोर सबसे महत्वपूर्ण हो गया किसी भी Credit card को लेने के लिए, लोन लेने के लिए आदि के लिए हमें सिबिल स्कोर दिखाना पड़ता हैं अगर हम unsecure लोन लें रहे हैं तो, हमें अपना सिबिल स्कोर दिखाना पड़ता हैं, बिना सिबिल स्कोर के हमें लोन या Credit Card नहीं मिलता हैं,

लेकिन अगर ऐसे में हमारी सिविल स्कोर के अंदर कोई गलत एड्रेस आ चुका है तो हमारी क्रेडिट प्रोफाइल खराब हो जाती है, और कई बार हमारा लोन या क्रेडिट कार्ड को रिजेक्ट कर दिया जाता है तो हमें एक अच्छी प्रोफाइल भी बनाकर रखनी पड़ती है जिससे बैंकों को कोई भी परेशानी ना हो कस्टमर को लोन देते वक्त बैंको को परेशानी ना हो,

तो अब बात आती है कि हम अपने सिविल स्कोर की प्रोफाइल को अच्छा कैसे रखें एकदम क्लियर और क्लीन कैसे रखें, अगर कोई एड्रेस गलत हो गया तो उसको कैसे सुधारेंगे सिविल के अंदर अपना एड्रेस कैसे ठीक करेंगे आईये जानते हैं,

सिबिल में गलत Address को सही कैसे करें

01 – सबसे पहले अपने सिबिल वेबसाइट पर जाकर Login करना पड़ेगा,

02 – Login करने के बाद View Your Cibil Report पर click करें,

03 – अब आपको Raise a Dispute पर click करना होगा,

04 – अब नीचे स्क्रॉल करना हैं और contact information पर click करना हैं,

05 – information Reflecting is outdated के नीचे Find Solution पर click करना हैं,

06 – अब Raise a Dispute पर click करना हैं,

07 – अब आपके शामने Address बदलने के विकल्प खुलेंगे,

08 – आपको अपना सही address डालना होगा और Continue करके Submit करना होगा तो कुछ समय बाद Address मupdate हो जायेगा.

इस तरिके से आप Cibil में अपना नया Address या गलत address को पहचानकर उसे बदल सकते हैं, यह प्रक्रिया करते समय अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं, अपने सिविल स्कोर में अपना अपडेटेड एड्रेस को रखें और अपने क्रेडिट कार्ड या लोन की एप्लीकेशन के अंदर भी अपना वेरीफाइड और सही एड्रेस रखें जिससे अपने आप ही आपका सिविल में एड्रेस बदल जाएगा कुछ समय बाद.