Site icon Bank Sahayta

Cibil: कितने दिनों तक पेमेंट न करने पर सिबिल स्कोर में ओवरड्यू शो करेगा

Kitne dino tak payment naa karme pr cibil down hoga
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Cibil: कितने दिनों तक पेमेंट न करने पर सिबिल स्कोर में ओवरड्यू शो करेगा, अगर हमने कोई emi नहीं भारी या किसी Credit कार्ड का bill नहीं भरा तो कितने दिनों बाद cibil में Overdue दिखाई देगा ? इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं की आखिर कब आपके cibil में Payment ना करने पर Overdue दिखाई देगा,

अगर आपके Credit कार्ड bill बन गया और Payment करने की आखिरी तारीख 15 मई हैं और अगर आपने 15 मई तक payment नहीं किया तो 16 मई से आपके फ़ोन पर call आएगा payment करने के लिए, अगर आप 20 मई तक कोई payment नहीं करेंगे तो पहली बार Cibil पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा,

लेकिन अगर आप एक ही गलती बार बार करेंगे तो आपका Cibil ख़राब होना शुरू हो जायेगा, पहली बार payment ना करने पर आप दूसरे महीने से payment समय पर करेंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अगर आपने बार बार payment miss करना शुरू किया तो cibil ख़राब होना शुरू हो जायेगा,

Cibil Score: नार्मल सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए

पहली बार Payment Miss करने पर कई bank Late payment Fees नहीं लेती हैं, लेकिन अगर आपने payment को बार बार Miss किया तो ब्याज का ब्याज लगाया जाता हैं बैंको द्वारा.

लेकिन जैसे जैसे आप अपना payment miss करोगे तो बनने वाला हर माह के bill में जुड़ता जायेगा + Late payment fees और एक्स्ट्रा penalty भी bank लगा सकता हैं, पहले महीने के बाद दूसरे महीने भी आप payment नहीं करोगे तो cibil स्कोर डाउन कर दिया जायेगा.