Site icon Bank Sahayta

सिबिल: क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरने के बाद भी सिबिल ख़राब है क्या करें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरने के बाद भी सिबिल ख़राब है क्या करें ? में क्रेडिट कार्ड काबिल समय पर भर रहा हूं लेकिन फिर भी मेरा सिविल स्कोर खराब है मैं क्या करूं, सबसे पहले एक गहरी सांस लें और चिंता करना छोड़ दें और अपने मन से ये हटा दें कि आपका सिविल स्कोर खराब है, हम आपके साथ सभी प्रकार की जानकारी सांझ करेंगे, अब जरा अपनी सिविल रिपोर्ट को गौर से देखें और इसके ऊपर जांच पड़ताल करें कि आप क्या गलती कर रहे हैं,

अगर आप समय पर बिल का भुगतान कर रहे हैं लेकिन फिर भी सिविल खराब है तो कुछ इन बिंदुओं की जांच करें

सिबिल ख़राब है क्या करें

अपनी सिविल रिपोर्ट में इन सब बिंदुओं की जांच करें कहीं यह गलतियां तो आप नहीं कर रहे हैं, अगर इस तरीके की कोई गलती आप नहीं कर रहे हैं और फिर भी आपके सिविल स्कोर नहीं बढ़ रहा है तो आपको सिविल को रिपोर्ट करने की जरूरत है,

मिलता जुलता – समय पर ईएमआई जा रही है लेकिन सिबिल में सैटल दिखा रहा है
समय पर ईएमआई जा रही है लेकिन सिबिल में सैटल दिखा रहा है

सिबिल को सुधारने के लिए कुछ इन बिन्दुओ पर भी प्रकाश डाले :

इन बिंदुओ का ध्यान रखे, आपका सिबिल स्कोर धीरे धीरे बढ़ने लगेगा, सिबिल स्कोर कोई व्यक्ति नहीं बढ़ाता हैं, सिस्टम के द्वारा आपका सिबिल बढ़ाया जाता है, अलगोरिथम काम करती है, अगर आपका कोई भी प्रश्न है तो हमें जरूर बताये, हम आपकी सहायता के लिए तत्पर उपलब्ध है.

Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े