समय पर ईएमआई जा रही है लेकिन सिबिल में सैटल दिखा रहा है, अगर आप समय पर अपनी सभी emi को भर रहे हैं लेकिन फिर भी आपके सिविल में सेटल दिख रहा है, तो सेटल्ड तभी दिखाता है जब आपने कोई लोन सेटल किया हो या फिर बैंक द्वारा आपने सेटल कर दिया हो, या फिर बिना आपके परमिशन के बैंक ने सेटल्ड कि रिपोर्ट भेज दी हो, सिविल में तब तक सेटल नहीं दिखाता है जब तक बैंक सिबिल को कोई रिपोर्ट ना भेजे,
जो emi आप भर रहे हैं जब वह पूर्ण तरीके से भर जाए और उसके एक महीने बाद आप सिविल में आपको बदलाव दिखेगा इसके लिए समय लगेगा, और अगर बैंक ने जानबूझकर सेटल्ड कर दिया है तो इस रिगार्डिंग आपको सिविल में रिपोर्ट करनी पड़ेगी बैंक के लिए, या फिर आपने जानबूझकर कोई पुराना लोन सेटल किया था तो उस रिगार्डिंग अभी सेटल दिख रहा होगा,
जो emi अभी आप समय पर भर रहे हैं जब वह emi पूरी भर जाएगी, उसके बाद आपका सिविल बनना शुरू हो जाएगा, सेटल नहीं दिखाएगा और कई बार बैंक सिविल को लेट रिपोर्ट भेजते हैं, जिसके कारण आपकी सिविल रिपोर्ट भी देर से बनती है.
Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े –
- Cibil Profile को कैसे सुधारे ? | Cibil me email/Dob ko Update kaise kare
- सिविल स्कोर खराब होने पर आपके क्रेडिट कार्ड पर क्या असर पड़ता है
- Cibil Score: अच्छा सिविल स्कोर होने पर भी हो सकता है आपका लोन रिजेक्ट, जानिए क्या होता है असली कारण
- 4 important Rule Of Rbi For Cibil Score: Rbi ने ये नए 4 नियम जारी किये अब आपका सिबिल स्कोर जायेगा 800+
- 4 साल पुराना लोन खत्म हो गया लेकिन सिबिल ख़राब है
- सिबिल: मेरा सिबिल स्कोर 795 है 800 कैसे जायेगा?
- सिबिल: क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर भरने के बाद भी सिबिल ख़राब है क्या करें ?
- समय पर ईएमआई जा रही है लेकिन सिबिल में सैटल दिखा रहा है
FAQ
समय पर ईएमआई जा रही है लेकिन सिबिल में सैटल दिखा रहा है
जो emi आप भर रहे हैं जब वह पूर्ण तरीके से भर जाए और उसके एक महीने बाद आप सिविल में आपको बदलाव दिखेगा इसके लिए समय लगेगा, और अगर बैंक ने जानबूझकर सेटल्ड कर दिया है तो इस रिगार्डिंग आपको सिविल में रिपोर्ट करनी पड़ेगी बैंक के लिए
Emi भरने के बाद भी सैटल दिखा रहा है?
2 महीने इंतज़ार करे और सिबिल रिफ्रेश करे उसके बाद settled हट जायेगा