Site icon Bank Sahayta

Credit Card Refund कैसे लें ?

Credit Card Refund कैसे लें ?
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Credit Card Refund कैसे लें ? इतना समय क्यों लगता है, दोस्तों आज हम बात करेंगे Credit Card के Refund कि, कि जब हम कोई Order करते हैं तो Refund आने में इतना समय क्यों लगता है,

हमारे Credit Card के अंदर तो हम आइए जानते हैं और इसका समाधान भी आपको बताएंगे कि कैसे आप Credit Card का Refund जल्द से जल्द ले सकते हैं.

Credit Card Refund कैसे लें ?

 दोस्त Credit Card के रिफंड में एक लंबी प्रोसेस होती है इस प्रोसेस में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है और ध्यान देने वाली बात यह है कि इन 3 से 4 दिनों के बीच में कोई भी छुट्टी नहीं होनी चाहिए वरना दो-तीन दिन और बढ़ जाती है,

 Credit Card का refund लेने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको refund request देनी है जहां से आपने जो सामान को खरीदा है उसके बाद तुरंत ही आपका रिफंड इनीशिएट  हो जाता है,

लेकिन समस्या तब आती है कि जब आपके Credit Card में Refund तुरंत नहीं आता है, तो तुरंत इसलिए नहीं आता है क्योंकि एक लंबी प्रोसेस होती है जो कि मैं आपको बताने वाला हूं इसमें काफी समय लग जाता है इस कारण से हमें Refund आने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है.

 दोस्तों जब आप किसी प्रोडक्ट को रिटर्न करते हुए Flipkart हो या Amazon इनका Refund आने में अलग-अलग समय अवधि होती है जैसे कि Amazon के अंदर अगर आप Refund आना है तो और आपने Credit Card से भुगतान किया है तो सिर्फ 2 दिनों के अंदर में आपका Refund आ जाता है यह मेरा स्वयं का एक्सपीरियंस है,

और दोस्तों अगर आप Flipkart के अंदर से आपका Refund आना है तो Flipkart में 3 से 4 दिन का समय लग सकता है, आपके Credit Card का Refund आने मे, Flipkart का Refund मे ज्यादा समय लगता है.

Sbi Whatsapp Banking चालू कैसे करें ?

क्र.Shopping SitesRefund Time
1Amazon3 से 5 कार्यरत दिन
2Flipkart7 से 9 कार्यरत दिन
3Myntra7 से 10 कार्यरत दिन
4Snapdeal7 से 10 कार्यरत दिन
5Nykaa7 से 10 कार्यरत दिन
Credit Card Refund कैसे लें ? इतना समय क्यों लगता है

Credit Card के Refund मे इतना समय क्यों लगता है ?

 जब आप Return या Refund की Request देते हो जहां से आपने सामान को खरीदा है जैसे Amazon या Flipkart उसके बाद जैसे ही आपका सामान Pickup हो जाता है उसके बाद ही अपने आप आपका Refund की प्रोसेस से शुरू हो जाती है,

Credit Card मे Amazon के Refund मे कितना समय लगता है ?

 दोस्तों अगर आप पर Amazon के अंदर कोई भी सामान को order करते हो और उसके बाद आप रिफंड करते हो तो आपके Credit Card में 3 से 5 दिनों के अंदर आपके Credit Card में आपका Refund आ जाता है बहुत कम समय लगता है, लेकिन 2 दिन से ज्यादा का समय नहीं लगता है.

Credit Card Refund कैसे लें ?

Amazon का Refund Credit Card के लिए बहुत तेज़ है, बहुत जल्द Amazon का Refund Credit Card मे आ जाता है, लेकिन वहीं Debit Card के Refund मे समय लगता है, यह निर्भर करता है आपका Credit Card किस Bank का है.

Credit Card मे Flipkart के Refund मे कितना समय लगता है ?

दोस्तों जब आप Flipkart के अंदर Refund लेते हो तो इसमें 7 से 9 दिन का समय लगता है लेकिन 3-4 दिनों मे ही Refund आ जाता है, इसमें भी Bank के ऊपर भी निर्भर करता है, लेकिन Flipkart मे कुछ ज्यादा ही समय लगता है,

Bank से Merchant का tie-up के ऊपर भी निर्भर करता है, ज़ब हम payment करते है तो तुरंत हो जाता है लेकिन Refund आने मे समय लगता है, लेकिन इस समय को कम भी किया जा सकता है बैंको के द्वारा, हालांकि ये Process Automatic होती है.

Credit Card Refund कैसे लें ?

Flipkart का Refund मे समय क्यों लगता है ? Debit ओर Credit Card

 दोस्त आपने देखा होगा कि जब हम Flipkart से कोई चीज मंगवाते हैं चाहे वह Debit Card हो या फिर Credit Card हो हम जिस भी तरीके से पेमेंट करते हैं तो कई बार हमारा Refund नहीं आ पाता bank खाते मे या Credit card मे,

ये समस्या UPI के साथ भी होती है, Phonepe मे भी होती है, तो इसमें गलती Flipkart कि नहीं है, Flipkart का System बहुत fast है, Flipkart तुरंत Refund initiate कर देता है, लेकिन यह Refund कई जगह से होकर आता है इसलिए समय लग जाता है,

यहां पर Bank कि गलती है ना कि Flipkart कि, Flipkart या Merchant तो तुरंत Payment Gateway को Request दें देते है, अब यहाँ से समय लगना शुरू होता है, इसके बाद Banks का काम होता है Refund प्राप्त करने मे,

कई बार system Free होता है या Banks Server Free होते है तो जल्द ही Process हो जाता है, लेकिन कई बार Refund आने मे समय लग जाता है.

Credit Card Refund कैसे लें ?

Credit Card Refund ना आने पर क्या करें ?

 दोस्तों अगर यह सब सही है और फिर भी आपका Refund नहीं आ रहा है आप की डेट भी निकल चुकी है और फिर भी आपको Credit Card या बैंक में आपका Refund नहीं आया है तो उसके लिए आप कुछ सामान्य से स्टेप को कर सकते हैं जो कि आपको मैं छोटे-छोटे स्टेट में आपको बता रहा हूं,

आपका Refund आपके Bank खाते मे या Credit Card मे आ जाता है, bank आपके पैसे के साथ ज्यादा दिन तक नहीं रख सकता है क्योंकि NPCI ओर RBI भी ये सब देखता है, banks को Amount को Settle करना पड़ता है.

Credit Card Refund Emi कब मिलेगा ?

दोस्तों चाहे Credit Card पर Emi वाला Transaction हो या बिना Emi वाला Transaction हो, आपका पूरा Refund आपके Credit Card मे आ जाता है,

मना लीजिये कि 50 हज़ार का Flipkart से Emi करके आपने Transaction किया ओर कुछ समय बाद cancel कर दिया तो आपका पूरा पैसा आपके Credit Card मे आ जायेगा,

अगर आप Credit Card का बिल बनने के बाद मे Cancel करते हो तो भी आपका पैसा आ जाता है ओर Settle हो जाता है,

Credit Card Refund ध्यान देने योग्य बातें 

दोस्तों जब भी आप Credit Card से कोई भी पेमेंट करें किसी प्रोडक्ट के लिए तो सबसे पहले प्रोडक्ट को देख ले समझ ले और सबसे बाद में पेमेंट करें क्योंकि हम क्या करते हैं कि जब credit card से पेमेंट करते हैं,

और उसका Refund का सोचते हैं तो वहां पर समय लग जाता है इसलिए पहले प्रोडक्ट को अच्छे से देख ले समझ ले Reviews देख ले उसके बाद ही पेमेंट करें और Final Decision के बाद ही आप Credit Card से पेमेंट करें क्योंकि Refund आने में समय लग जाता है.

Offer के लालच मे Credit Card Refund 

 दोस्तों कई बार क्या होता है कि हम किसी Product के लिए Credit Card से पेमेंट कर देते हैं उसके बाद में अगले ही दिन उस Product की कीमत कम हो जाती है या फिर उस Product पर कोई Offer चलने लगता है,

तो हम क्या सोचते हैं कि हमने जो Order किया है उसको कैंसिल कर दें और जो Sale चल रही है जो Offer चल रहा है उसका लाभ लेने के लिए हम प्रोडक्ट को कैंसिल कर देते हैं और उसके बाद रिफंड में भी समय लग जाता है,

तो उसके बाद क्या होता है कि वह ऑफर भी खत्म हो जाता है क्योंकि रिफंड आने में समय लग जाता है तो आपको ना ऑफर मिलता है ना सही समय पर आपका सामान आ पाता है.

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने आना कि Credit Card Refund के बारे में रिफंड कैसे आता है कब आएगा और आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आज हमने Credit Card और डेबिट कार्ड के रिफंड के बारे में बात करी,

तो अगर आपको यह जानकारी समझ में आई है या पसंद है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको कुछ और जानना है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं ओर जिससे हम अपने आप को और सुधार सकें और बेहतर से बेहतर जानकारी आपको दे सकें.