Site icon Bank Sahayta

Equitas Bank Account Online Close कैसे कराये ?

Equitas Bank Account Online Close कैसे कराये ?
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Equitas Bank Account Online Close कैसे कराये, ऑनलाइन अकाउंट बंद कराने का विकल्प कम बैंक ही देते हैं, लेकिन अब आप Equitas small Finance bank खाता ऑनलाइन ही बंद करा सकते हैं, अगर आपके पास Niox खाता है या Equitas का कोई भी खाता हैं तो आप ऑनलाइन ही अपना खाता बंद करा सकते हैं,

Equitas Bank Account Online Close कैसे कराये ?

01 – सबसे पहले आपको Equitas Bank app या वेबसाइट पर login करें,

02 – Services पर click करें,

03 – Video Assisted Services पर click करें,

04 – Account Closure Request पर click करें,

05 – अब अपना खाता नंबर चुने और id proof में Aadhar card चुने,

06 – अब आपको अपना aadhar card upload करना है,

07 – आपको अपना खाते का बैलेंस दूसरे खाते में भेज लेना हैं, अगर नहीं भेजा हैं तो Neft को select करके या Demand ड्राफ्ट पर click करके जानकारी डालनी हैं,

08 – खाता बंद करने का कारण लिखें और i agree के बॉक्स पर click करके Proceed पर click करें, Otp से verify करें,

09 – अब आपको Video kyc के द्वारा सारी जानकारी देनी हैं और aadhar card दिखाना हैं,

10 – अगर video kyc का विकल्प नहीं हैं तो दोबारा से services में आना हैं Video Assisted Services में आना हैं और video assisted service request पर click करना हैं

11 – अब आपको reinitiate Video kyc पर click करें

12 – और Video kyc पूरा करें आपका खाता 3 दिनों में बंद हो जायेगा

इस ऑनलाइन Process द्वारा आप अपना Equitas खाता बंद करा सकते हैं ऑनलाइन ही, आपको branch जाने की जरूरत नहीं हैं.

IDFC First Bank Account Online बंद कैसे कराये ?