Site icon Bank Sahayta

कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural, Semi-Urban ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural, Semi-Urban ? how to know bank branch is rural or urban, दोस्तों आज हम बात करेंगे कि यह कैसे देखा जाता है कि आपको जो बैंक है वह Urban Area के अंदर आता है यह Rural एरिया के अंदर आता है या Semi-Urban एरिया के अंदर आता है,

तो अक्सर बैंकों की वेबसाइट के ऊपर यह जानकारी हमें देखने को नहीं मिलती है अगर आप इसके बारे में खोज रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सटीक जानकारी है, जो कि हम आपको आगे बताएंगे कि कैसे देखा जाता है कि आपका बैंकर rural है या कोई Metro सिटी में है या फिर Urban या Semi-Urban सिटी में है आइये देखते है.

 जब हम कोई नया बैंक खाता खोलने जाते हैं और आपने देखा होगा बैंकों की वेबसाइट के ऊपर की जो Rural एरिया के अंदर की ब्रांच है आते हैं उनके अंदर हमें कम बैलेंस को मेंटेन करना होता है अपने खाते में और जो Semi-Urban की ब्रांच में आती हैं, तो हमें थोड़ा ज्यादा पैसा मेंटेन करना पड़ता है,

अपने अकाउंट में और जो Urban और Metro की ब्रांच आती है उनके अंदर हमें बहुत ज्यादा पैसा मेंटेन करके रखना पड़ता है अपने अकाउंट में जो प्राइवेट सेक्टर की बैंक है और ब्रांच में,

कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural या Semi-Urban

तो हमारी बैंक किस एरिया की है किस कैटेगरी की है उसको देखने के लिए आपको एक Rbi का वेबसाइट मिल जाएगा जिसका पूरा प्रोसेश नीचे आपको बताएंगे कि कैसे देखना है आइए जानते हैं,

कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural

how to know bank branch is rural or urban

आपका ब्रांच rural है या urban है यह देखने के लिए आपको आरबीआई के वेबसाइट के ऊपर जाना होगा, वहां पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी, कौन सा ब्रांच कहां पर है, कब चालू हुआ था, वह bank ब्रांच rural है या urban है, यह सारी जानकारी आपको मिल जाएगी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर पढ़ सकते हैं.

Card to Card Credit Card Apply

तो दोस्तों यह एक सबसे अच्छा तरीका था, आप अपनी जो ब्रांच है या फिर किसी भी जगह की ब्रांच है उसके बारे में वो किस कैटेगरी में आती है इसके बारे में आप जानकारी ले सकते हैं हालांकि 3 तरीके और ऊपर दिए गए हैं,

कैसे देखे कि मेरा बैंक Urban है या Rural, Semi-Urban या Metro ?

जैसे कि search by center और search by branch code और search by address आफ इन तीन चीजों की मदद से भी डायरेक्ट देख सकते हैं लेकिन अगर आपके पास इनमें से कुछ भी नहीं है तो आप अपना स्टेट चुनकर जिला चुनकर बैंक बैंक का चुनाव करके आप जानकारी देख सकते हैं आसानी से.