Npci ने 29 मार्च को नया आर्डर जारी किया है, जिसमे 3 बड़े Rupay Upi Credit Card पर नए फीचर्स जारी किये हैं, जिसमे ग्राहकों को और नए फीचर मिलने वाले हैं, Npci ने अपने नए आर्डर 3 बड़े फीचर को रोलआउट किया हैं, 3 बड़े फीचर्स निम्न हैं –
Rupay Upi Credit Card 3 New फीचर्स जारी किये Npci ने
01 – Emi > अब बैंको को Rupay Credit Card पर Emi फेसिलिटी को देना होगा, जो भी ट्रांसक्शन आप Upi Rupay Credit Card से कर रहे हैं उनको Emi में बदलने का विकल्प देना होगा, जो पुराने लेनदेन हुए उनको भी Emi में परिवर्तित करने का विकल्प देना होगा,
02 – Bill Payment > अब बैंको को Upi Rupay Credit App में जहाँ पर Rupay Card मैनेज किया जा रहा हैं उसमे Bill Payment, Auto Pay, Outstanding Payment, Due amount, minimum आदि देख सकते हैं और वही से Pay कर सके, और साथ में bill Payment तुरंत हो सके इसको भी करना होगा,
03 – Limit Management > अब यूजर App से सीधे Bank को Limit बढ़ाने कि रिक्वेस्ट दें सकेगे, App में ये फीचर देना होगा,
ये सब फीचर बैंको को 31 मई 2024 से पहले सभी अप्प्स में ये फीचर देना होगा,
Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े –
- Axis Credit Card मे Work Address कैसे बदले ?
- Yes Bank Kiwi Klick Credit Card Bill Payment
- Swiggy HDFC Credit Card New Update: Reward Structure Change
- Amazon Pay icici Credit Card Devaluation
- Credit Card बंद करने से पहले बरतें ये सावधानी वरना ख़राब हो जायेगा सिबिल स्कोर
- IDFC First Bank Credit Card Tracking Error
- Credit Card Scam Exposed: क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर बेचा जा रहा हैं क्रेडिट कार्ड
- Sbi Credit Card Limit Increase कैसे करे 2024