Uni Pay क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये, How To Apply Uni Pay Credit Card In Hindi, दोस्तों आये दिन नए नये क्रेडिट कार्ड बाजार मे आ रहे है, जो कि नये नये फीचर्स के साथ मे आ रहे है,
आज हम आपको Uni Pay क्रेडिट कार्ड apply करना बतायेगे, दोस्तों उस क्रेडिट कार्ड के कई सारे ऐसे फीचर्स है, जो कि अपने आप मे कई सारे फीचर्स लेकर आता है, अगर आप नहीं जानते है कि क्रेडिट क्या है तो पहले यहाँ click करके जाने,
Uni Pay क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये
दोस्तों हम Step by step जायेगे कि Uni Pay क्रेडिट कार्ड कैसे Apply किया जाता है –
1 – Uni Pay App Download करें यहाँ click करें,
2 – Get Started पर क्लिक करें,
3 – Mobile Number डाले, और Verify पर क्लिक करें,
4 – OTP डाले,
5 – योग्यता देखने के लिए Check Eligibility पर Click करें,
6 – Email ID और Pin Code डाले,
7 – Next पर Click करें,
8 – Pan कार्ड Number डाले, Name डाले जो Pan Card पर है,
9 – Date Of Birth डाले,
10 – Next पर Click करें,
11 – Gender चुने, और Continue पर Click करें,
12 – Marital Status चुने,
13 – Employment चुने,
14 – अगर आप Eligible होंगे तो आपको Card कि लिमिट दिख जाएगी,
15 – Explore pay पर Click करें,
16 – अब Start Kyc पर Click करें,
17 – आधार Card से Kyc करें,
18 – आधार card, कैप्चा और OTP डाले,
19 – अब आप 4 अंको का Password डाले,
20 – Selfie लें,
21 – Card डिलीवरी का Address डाले,
22 – Terms को Accept करें और Next करें,
23 – Card कि लिमिट दिख जाएगी,
24 – फिरसे Verify करें OTP से,
25 – Explore पर click करें,
26 – App के अंदर से ही Card कि settings कर सकते है.
27 – आपका Card आपके घर पर आ जायेगा
इस छोटी सी Process से आप Uni Pay क्रेडिट कार्ड को Apply कर सकते है,
Uni Pay कार्ड के फीचर्स कौन कौन है ?
दोस्तों Uni Pay क्रेडिट कार्ड सबसे अलग क्रेडिट कार्ड है क्योंकि इसके अंदर हमें कई सारे ऐसे फीचर्स मिलते जो कि किसी दूसरे क्रेडिट कार्ड मे नहीं मिलते है,
- इस कार्ड अभी कोई Joining fees नहीं लग रही है,
- कोई annual fees नहीं लग रही है,
- इस कार्ड के बिल को आप Emi पर चुका सकते हो बिना ब्याज के, जब आप इस क्रेडिट कार्ड से पैसे लेते हो तो आप 3 महीने तक आधा आधा करके चुका सकते हो बिना ब्याज के,
- Online, No Paperwork,
- No Video KYC.
- पूरा बिल pay करने पर reward Point,
- Virtual/Physical कार्ड कि सुविधा.
Unipay क्रेडिट कार्ड लेने पर सबसे अच्छा offer ये है कि अभी इस कार्ड पर कोई Fees नहीं है लेकिन दूसरी और इस क्रेडिट कार्ड पर हम पैसे को आधा आधा करके Monthly चुका सकते है.
Uni Pay क्रेडिट कार्ड का Pin या Manage कैसे करें ?
दोस्तों Uni Pay क्रेडिट कार्ड का Pin, Transaction Enable/Disable ये सभी आप Uni Pay से कर सकते हो, आपको Emi मे Convert करने का विकल्प भी मिल जाता है,
और भी कई सारे विकल्प मिल जाते है Uni Pay App मे, जिससे आप अपने क्रेडिट कार्ड को Manage कर सकते हो.
- IDFC FIRST MILLENIA : ऐसे मिलेगा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मिलेनिआ क्रेडिट कार्ड वो भी लाइफटाइम फ्री
- Axis Bank Cashback Credit Card: एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया नया कैशबैक क्रेडिट कार्ड 7% का कैशबैक
- क्या IDFC Bank में खाता खुलवाने से IDFC Millenia क्रेडिट कार्ड मिलेगा ?
- अडानी वन आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड डिटेल | Adani One Icici Credit Card
- HDFC Millenia Vs HDFC Swiggy Vs Sbi Cashback Credit Card